पंजाब कैबिनेट ने सहायक प्रोफेसर के 320 अतिरिक्त पदों की मंजूरी दी

पंजाब कैबिनेट ने सहायक प्रोफेसर के 320 अतिरिक्त पदों की मंजूरी दी

पंजाब कैबिनेट ने सहायक प्रोफेसर के 320 अतिरिक्त पदों की मंजूरी दी
Modified Date: June 19, 2023 / 10:35 pm IST
Published Date: June 19, 2023 10:35 pm IST

चंडीगढ़, 19 जून (भाषा) पंजाब मंत्रिमंडल ने सोमवार को राज्य के 16 नए सरकारी महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के 320 अतिरिक्त पद सृजित करने को मंजूरी दी। एक बयान में यह जानकारी दी गयी है ।

बयान में कहा गया है कि इस आशय का फैसला यहां मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में किया गया।

इसमें कहा गया है कि एक अन्य निर्णय में मंत्रिमंडल ने राजकीय महाविद्यालयों में 645 सहायक प्राध्यापकों की सीधी भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष से बढ़ाकर 45 वर्ष करने पर भी सहमति प्रदान की।

 ⁠

बयान में कहा गया है कि इस फैसले से उन लोगों को एक अवसर मिलेगा जो विभिन्न महाविद्यालयों में अस्थायी तौर पर अध्यापन कर रहे हैं।

इस कदम से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा तक पहुंच हो सकेगी।

भाषा रंजन अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में