पंजाब: स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना जारी, ‘आप’ ने 927 क्षेत्रों में जीत का दावा किया
पंजाब: स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना जारी, ‘आप’ ने 927 क्षेत्रों में जीत का दावा किया
चंडीगढ़, 17 दिसंबर (भाषा) पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार सुबह से जारी है। इस बीच, राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने 900 से अधिक क्षेत्रों में जीत और कई अन्य पर बढ़त बनाने का दावा किया।
अधिकारियों ने बताया कि नतीजे देर शाम आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि राज्यभर में स्थापित 154 केंद्रों पर मतपत्रों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो गई थी।
पंजाब में 22 जिला परिषदों के 347 क्षेत्रों और 153 पंचायत समितियों के 2,838 क्षेत्रों के सदस्यों के चुनाव के लिए 14 दिसंबर को हुए मतदान में 48 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। इन चुनावों में 9,000 से अधिक उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है।
‘आप’ की पंजाब इकाई के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के अब तक घोषित परिणाम आम आदमी पार्टी के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि अब तक के परिणाम और चुनावी रुझान पंजाब सरकार की नीतियों के प्रति जनता के झुकाव को दर्शाते हैं।
अरोड़ा ने कहा कि जिला परिषदों के 71 क्षेत्रों के नतीजे घोषित हो चुके हैं, जिनमें से ‘आप’ ने 60, कांग्रेस ने सात और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक-एक क्षेत्र में जीत दर्ज की है, जबकि दो क्षेत्रों में निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं।
उन्होंने दावा किया, “अब तक घोषित नतीजों में से लगभग 85 फीसदी क्षेत्रों में परिणाम आम आदमी पार्टी के पक्ष में हैं।”
अरोड़ा ने पंचायत समिति चुनावों के बारे में कहा कि अब तक 1,875 क्षेत्रों के परिणाम घोषित हो चुके हैं, जिनमें से लगभग 68 प्रतिशत यानी 867 क्षेत्रों में ‘आप’ के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 216 क्षेत्रों में, शिअद को 129 क्षेत्रों में, निर्दलीय उम्मीदवारों को 63 क्षेत्रों में और भाजपा को 20 क्षेत्रों में जीत हासिल हुई है।
अरोड़ा ने दावा किया कि जिला परिषदों के 113 क्षेत्रों और पंचायत समितियों के 257 क्षेत्र में ‘आप’ उम्मीदवार आगे हैं। उन्होंने कहा, “यह चुनाव में एकतरफा माहौल को दर्शाता है। गांवों के लोगों ने ‘आप’ के सुशासन को मान्यता दे दी है।”
इससे पहले दिन में पटियाला में शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें पटियाला-नाभा रोड स्थित एक मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया।
शिअद नेता जसपाल सिंह ने दावा किया कि पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के बेटे राहुल सैनी मतगणना केंद्र के अंदर मौजूद थे, लेकिन विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों को प्रवेश नहीं दिया गया।
विपक्षी नेताओं ने पारदर्शी और निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित कराने के लिए चुनाव प्राधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की।
इस बीच, पूर्व विधायक मदन लाल जलालपुर ने आरोप लगाया कि घनौर स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज में शंभू ब्लॉक की मतगणना के दौरान वर्तमान विधायक गुरलाल सिंह घनौर बिना अनुमति के मतगणना केंद्र में प्रवेश कर गए।
जलालपुर ने आरोप लगाया कि वैध पास होने के बावजूद उन्हें और उनके मतगणना एजेंट को बाहर रोक दिया गया, जबकि विधायक को अंदर जाने दिया गया।
उन्होंने दावा किया कि केंद्र पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बार-बार शिकायत किए जाने के बावजूद कोई हस्तक्षेप नहीं किया।
जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में ‘आप’, कांग्रेस, शिअद और भाजपा समेत सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने पार्टी चिह्नों पर चुनाव लड़ा।
विपक्षी दलों कांग्रेस और शिअद ने सत्तारूढ़ ‘आप’ पर 14 दिसंबर को मतदान के दौरान ‘‘खुलेआम धांधली’’ करने का आरोप लगाया था।
इससे पहले भी दोनों दलों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार पर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर उनके उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से रोकने और उनके नामांकन खारिज कराने का आरोप लगाया था।
भाषा पारुल रंजन
रंजन

Facebook



