Punjab Drugs Problem: आखिर BSF के नाक के नीचे कैसे हो रहे नशीली दवाओं की तस्करी?.. कांग्रेस सांसद ने संसद में पुरजोर तरीके से उठाया मुद्दा
Punjab Drugs Problem: आखिर BSF के नाक के नीचे कैसे हो रहे नशीली दवाओं की तस्करी?.. कांग्रेस सांसद ने संसद में पुरजोर तरीके से उठया मुद्दा
punjab drug problem reason
punjab drug problem reason: नई दिल्ली: संसद के लोकसभा की कार्रवाई के दौरान लुधियाना के कांग्रेस सांसद अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने पंजाब में नशीली दवाओं के तस्करी का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया। उन्होंने संसद का ध्यानाकर्षण करते हुए इस बात की मांग की कि इस ज्वलंत मुद्दे पर संसद में दो-चार दिन की बहस होनी चाहिए, चर्चा होनी चाहिए।
Amrinder Singh Raja Warring Ludhiana Latest News
अमरिंदर सिंह राजा ने जमीनी हकीकत बयां करते हुए कई अखबारों के कतरन का जिक्र किया और बताया कि इन्होंने नषे के सामानों की तस्करी आउट इससे जुड़े आरोपियों पर विस्तार से खबरे प्रकाशित की हैं बावजूद किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है।
Lok Sabha Session Live Update
punjab drug problem reason : अमरिन्दर सिंह राजा वारिंग ने कहा कि आज पंजाब में नशा सबसे बड़ा मुद्दा हैं। गांव के गाँव खाली हो चुके है। हैरानी की बात यह हैं कि जिस बीएएसएफ को अतिरिक्त 50 किलोमीटर क्षेत्र के गश्ती का अधिकार हासिल हुआ है वह भी इस तस्करी को रोकने में पूरी तह से विफल रही है।
Raised the burning issue of drug abuse in punjab at The Lok Sabha.
The state govt led by @AAPPunjab & union @BJP4India govt are equally responsible for widespread availability of drugs across the state.
We share 425 kms of border alongside Pakistan,The BSF which now enjoys… pic.twitter.com/fICFhYAmCY— Amarinder Singh Raja Warring (@RajaBrar_INC) July 25, 2024

Facebook



