Punjab Chunav 2022: प्रियंका गांधी के सामने सिद्धू ने मंच पर भाषण देने से किया मना, अब तक दूर नहीं हुई नाराजगी!

पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव में मतदान होना है। लेकिन कांग्रेस में विवाद है कि थमने का नाम नहीं ले रहा। राज्य में कांग्रेस की ओर से सीएम फेस के ऐलान के बाद भी नवजोत सिंह सिद्धू नाराज हैं।

Punjab Chunav 2022: प्रियंका गांधी के सामने सिद्धू ने मंच पर भाषण देने से किया मना, अब तक दूर नहीं हुई नाराजगी!

Navjot singh siddhu

Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: February 14, 2022 2:46 pm IST

नई दिल्ली, 14 Feb, Punjab Chunav 2022: पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव में मतदान होना है। लेकिन कांग्रेस में विवाद है कि थमने का नाम नहीं ले रहा। राज्य में कांग्रेस की ओर से सीएम फेस के ऐलान के बाद भी नवजोत सिंह सिद्धू नाराज हैं। रविवार को एक बार फिर उनकी नाराजगी तब दिखी, जब उन्हें एक चुनावी मंच पर भाषण देने को बुलाया गया। मंच पर बुलाए जाने के बाद उन्होंने हाथ जोड़कर भाषण देने से साफ इनकार कर दिया। इस चुनावी मंच पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और चरणजीत सिंह चन्नी दोनो मौजूद थे।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

दरअसल, धूरी में कांग्रेस प्रत्याशी दलबीर सिंह गोल्डी की रैली में सिद्धू ने भाषण देने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं स्टेज से नाम पुकारने के बाद सिद्धू उठे, हाथ जोड़े और चन्नी की ओर इशारा कर कहा कि इन्हें बुलवाओ।

 ⁠

punjab election 2022: बता दें कि जब से कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चन्नी को सीएम चेहरा घोषित किया है, तब से नवजोत सिंह सिद्धू नाराज चल रहे हैं। मालूम हो कि जब सीएम फेस का फैसला हुआ था, सिद्धू ने कहा था कि पार्टी हाईकमान का निर्णय उन्हें मंजूर है। लेकिन उनके बर्ताव से लग हा है कि उनके अंदर अभी भी कसक बाकी है।

ये भी पढ़ें: Nanki Ram Kanwar ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी | CM को लिखा खत, मुआवजा जल्द देने की मांग की

Punjab Chunav 2022: गौरतलब है कि पंजाब चुनाव के लिए सीएम उम्‍मीदवारों की रेस में चरणजीत सिंह चन्‍नी और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों थे। लेकिन लुध‍ियाना में राहुल गांधी ने चन्‍नी के नाम पर यह कहते हुए मु‍हर लगा दी क‍ि कार्यकताओं और विधायकों की पहली पसंद चन्‍नी हैं। सीएम फेस की घोषणा के बाद चन्नी और सिद्धू ने एक दूसरे को जरूर गले लगाया, लेकिन उसके बाद से सिद्धू चुनावी कार्यक्रमों से गायब हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर सिद्धू की नाराजगी खत्म क्यों नहीं हो रही है?

ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में चार की मौत, 2 की हालत गंभीर
उधर, पिता सिद्धू के लिए उनकी बेटी राबिया चुनाव प्रचार में निकली हैं। उन्होंने हाल ही में चन्नी को सीएम चेहरा घोषित किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की और चन्नी को गरीब बताए जाने पर गुस्सा जताया। राबिया ने इतना तक कह दिया कि जब तक उनके पिता जीत नहीं जाते, वह शादी नहीं करेंगी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com