पंजाब सरकार धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी मामले में सख्त सजा के लिए विधेयक लाएगी : मान

पंजाब सरकार धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी मामले में सख्त सजा के लिए विधेयक लाएगी : मान

पंजाब सरकार धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी मामले में सख्त सजा के लिए विधेयक लाएगी : मान
Modified Date: June 28, 2025 / 10:18 pm IST
Published Date: June 28, 2025 10:18 pm IST

चंडीगढ़, 28 जून (भाषा)पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के लिए कड़ी सजा सुनिश्चित करने के लिए एक विधेयक लाएगी।

उन्होंने यहां ‘सर्व धर्म बेअदबी रोको कानून मोर्चा’ के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह भी कहा कि कानून का मसौदा तैयार करने में धार्मिक संगठनों सहित सभी हितधारकों से परामर्श किया जाएगा।

मान ने कहा कि उनके विचारों को कानून में विधिवत शामिल किया जाएगा।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता की भावनाओं के अनुरूप यह प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर ली जाएगी तथा इस मुद्दे पर शीघ्र ही मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि पंजाब महान गुरुओं, संतों और महात्माओं की पवित्र भूमि है, जिन्होंने आपसी प्रेम और सहिष्णुता का मार्ग दिखाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि पंजाब समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के अद्वितीय मिश्रण के साथ-साथ सांप्रदायिक सद्भाव, शांति और भाईचारे का प्रतीक है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मान ने दोहराया कि उनकी सरकार बेअदबी की घटनाओं के दोषियों को कठोर सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में