पंजाब सरकार तीन जून को करेगी नागरिक सुरक्षा अभ्यास

पंजाब सरकार तीन जून को करेगी नागरिक सुरक्षा अभ्यास

पंजाब सरकार तीन जून को करेगी नागरिक सुरक्षा अभ्यास
Modified Date: May 28, 2025 / 11:20 pm IST
Published Date: May 28, 2025 11:20 pm IST

चंडीगढ़, 28 मई (भाषा) पंजाब सरकार ने बुधवार को केंद्र को पत्र लिखकर नागरिक सुरक्षा अभ्यास के लिए तीन जून की तारीख का प्रस्ताव दिया है। पंजाब सरकार ने कहा कि उनके नागरिक सुरक्षा कर्मचारी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की ओर से आयोजित एक प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं।

पंजाब के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि केंद्र ने तीन जून को अभ्यास आयोजित करने के राज्य सरकार के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।

केन्द्र सरकार ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर से गुजरात तक पश्चिमी सीमा से सटे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी जिलों में नागरिक सुरक्षा अभ्यास करने का निर्णय लिया है, जिसमें दुश्मन के विमानों, ड्रोनों, मिसाइल आदि से होने वाले हवाई हमलों का सामना करने के तरीके सिखाए जाएंगे।

 ⁠

इससे पहले जारी एक संदेश में अग्निशमन सेवा एवं होमगार्ड महानिदेशालय ने कहा था कि नागरिक सुरक्षा अभ्यास ‘ऑपरेशन शील्ड’ जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और चंडीगढ़ में होगा।

पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि बृहस्पतिवार को नागरिक सुरक्षा अभ्यास का संदेश मिलने के बाद उन्होंने सरकार के समक्ष यह मामला उठाया।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद राज्य प्राधिकारियों ने अभ्यास के लिए तीन जून की तारीख प्रस्तावित की जिसे केन्द्र सरकार ने स्वीकार कर लिया।

भाषा शोभना वैभव

वैभव


लेखक के बारे में