पंजाब : लुधियाना केंद्रीय जेल में कैदियों ने जमकर उत्पात मचाया; जेल अधीक्षक घायल
पंजाब : लुधियाना केंद्रीय जेल में कैदियों ने जमकर उत्पात मचाया; जेल अधीक्षक घायल
लुधियाना, 16 दिसंबर (भाषा) पंजाब के लुधियाना में मंगलवार शाम को ताजपुर रोड स्थित केंद्रीय जेल में कैदियों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें जेल अधीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि यह घटना देर शाम को हुई जब कैदियों के बीच किसी मुद्दे पर हाथापाई हो गई और जल्द ही विवाद बढ़ गया।
नियमित जांच के दौरान, जेल परिसर में प्रवेश करने वाले जेल अधिकारियों पर कथित तौर पर कैदियों ने हमला किया और जेल के अंदर तैनात पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया गया।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर जेल अधीक्षक कुलवंत सिद्धू स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोप है कि एक कैदी ने उन पर ईंट से सिर पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
जेल अधीक्षक को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूत्रों के अनुसार, इस घटना की जानकारी पंजाब के जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर को दी गई है, जिन्होंने जेल अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा भारी पुलिस बल के साथ जेल परिसर पहुंचे।
सूत्रों के अनुसार, लगभग 200 कैदियों ने एक बैरक के निकट पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। जेल परिसर के बाहर मौजूद लोगों ने दावा किया कि जेल परिसर के अंदर से लगभग 20 मिनट तक सायरन की आवाज सुनाई देती रही।
अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाने के साथ ही पुलिस और जेल प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। खबर लिखे जाने तक स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में लाने के प्रयास जारी थे।
देर शाम तक जेल प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया।
भाषा देवेंद्र शफीक
शफीक

Facebook



