पंजाब: अदालत की पार्किंग में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
पंजाब: अदालत की पार्किंग में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
चंडीगढ़, 11 दिसंबर (भाषा) पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर में बृहस्पतिवार को एक अदालत की पार्किंग में तीन कार सवार हमलावरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामले की सुनवाई के लिए वहां आया था।
पुलिस ने बताया कि अबोहर निवासी आकाश उर्फ गोलू पंडित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
फाजिल्का के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गुरमीत सिंह ने बताया कि तीनों हमलावर एक कार में आए और उनमें से एक ने आकाश पर गोली चलाई, जो शस्त्र अधिनियम के एक मामले में सुनवाई के लिए अदालत आया था।
अधिकारी ने बताया कि आकाश पर छह गोलियां चलाई गईं।
पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
भाषा
राखी नरेश
नरेश

Facebook



