आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के कुछ दिन बाद पंजाब पुलिस ने 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स बरामद किया
आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के कुछ दिन बाद पंजाब पुलिस ने 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स बरामद किया
चंडीगढ़, 13 जनवरी (भाषा) इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) समर्थित एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करने के कुछ दिन बाद पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने पठानकोट में ग्रेनेड फेंके जाने की दो हालिया घटनाओं के प्रमुख आरोपी के खुलासे के आधार पर हथियार और गोला-बारूद के अलावा ढाई किलोग्राम आरडीएक्स जब्त किया है।
पुलिस महानिदेशक वी के भावरा ने यहां कहा कि पुलिस ने तारों और एके-47 राइफलों के 12 कारतूसों के साथ एक डिटोनेटर, एक डिटोनेटिंग कॉर्ड और पांच विस्फोटक फ्यूज भी बरामद किये हैं।
पुलिस के अनुसार विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल आईईडी बनाने में किया जाना था। राज्य पुलिस द्वारा जारी बयान में डीजीपी के हवाले से कहा गया, ‘‘गुरदासपुर के लखनपाल गांव निवासी आरोपी अमनदीप कुमार उर्फ मंत्री के इकबालिया बयान के आधार पर सामग्री जब्त की गयी जो पठानकोट में ग्रेनेड हमलों की दो हालिया घटनाओं में प्रमुख आरोपी है।’’
कुमार आईएसवाईएफ के छह सदस्यों में शामिल है जिन्हें सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बयान के अनुसार उसने पठानकोट में दो अलग-अलग घटनाओं में ग्रेनेड फेंकने की बात कबूली है।
शहीद भगत सिंह नगर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कंवरदीप कौर ने कहा कि कुमार के खुलासे के बाद टीम गुरदासपुर जिले में भेजी गईं और विस्फोटक सामग्री जब्त की गयी। प्रमुख आरोपी के अनुसार इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में इनका इस्तेमाल किया जाना था।
उन्होंने कहा कि यह खेप आईएसवाईएफ (रोडे) के स्वयंभू प्रमुख लखबीर सिंह रोडे द्वारा कुमार को पहुंचायी गयी थी। रोडे इस समय पाकिस्तान में है और उसने अपने साथी दीनानगर के खराल गांव निवासी सुखप्रीत सिंह उर्फ सुख के हाथों यह खेप भेजी थी।
बयान के अनुसार पिछले साल जून-जुलाई से रोडे पंजाब और विदेशों में अपने नेटवर्क के माध्यम से सिलसिलेवार आतंकी मॉड्यूलों को सक्रिय करने में प्रमुखता से शामिल रहा है।
पुलिस ने सोमवार को कहा था कि उसने आईएसवाईएफ के छह सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ संगठन द्वारा समर्थित बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करके पठानकोट में सेना की छावनी के द्वार के बाहर पिछले दिनों ग्रेनेड विस्फोट से जुड़े मामले को सुलझा लिया है।
भाषा वैभव माधव
माधव

Facebook



