पंजाब: बागी अकाली विधायक सुक्खी को अपना पक्ष रखने को कहा गया
पंजाब: बागी अकाली विधायक सुक्खी को अपना पक्ष रखने को कहा गया
चंडीगढ़, एक जून (भाषा) पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने रविवार को अकाली दल के बागी विधायक सुखविंदर कुमार सुक्खी को अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।
सुक्खी पिछले साल शिरोमणि अकाली दल (शिअद) छोड़कर आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए थे। दलबदल की वजह से उन्हें विधानसभा से अयोग्य ठहराने की अर्जी विधानसभा अध्यक्ष को दी गई है।
बंगा विधानसभा सीट से दो बार अकाली दल के टिकट से निर्वाचित हुए सुक्खी को शनिवार को दोआब क्षेत्र के लिए ‘आप’ का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
संधवां ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘डॉ. सुक्खी पंजाब विधानसभा के सम्माननीय सदस्य हैं। कानून के तहत उन्हें वे सभी अधिकार प्राप्त हैं जो अन्य सदस्यों को प्राप्त हैं। उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया गया है।’’
उन्होंने कहा कि सुक्खी को अपना पक्ष रखने के लिए जुलाई में बुलाया गया है।
पेशे से चिकित्सक सुक्खी पिछले साल अगस्त में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में आप में शामिल हुए थे।
अधिवक्ता एच सी अरोड़ा ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष एक याचिका दायर की थी, जिसमें सुक्खी के अकाली दल से आप में शामिल होने के मद्देनजर उन्हें विधानसभा सदस्य से अयोग्य करार देने की मांग की गई है।
सुक्खी ने 2023 जालंधर संसदीय उपचुनाव लड़ा, लेकिन असफल रहे।
भाषा
शुभम धीरज
धीरज

Facebook



