School Timing Change Notice: अब सुबह 9 बजे से लगेगी प्राइमरी की कक्षाएं.. 4 महीने बाद फिर होगा स्कूलों के समय में बदलाव, जानें नया टाइम टेबल..
आने वाले दिनों में इस तरह का आदेश पंजाब समेत देश के राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और देश के दूर राज्यों में भी देखने को मिल सकता है।
School Timing Change Notification || Image- AI Generated
- पंजाब में स्कूल टाइमिंग में बदलाव
- सुबह 9 बजे से लगेंगी कक्षाएं
- फरवरी तक लागू रहेगा नया समय
School Timing Change Notification: चंडीगढ़: मानसून की विदाई के बाद अब भारत में शीत सत्र की शुरुआत हो चुकी है। बारिश के थमने के बाद अब कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। खासकर उत्तर भारत के ज्यादातर राज्य नवंबर के बाद शीतलहर की चपेट में होते हैं। बदले हुए इस मौसम का सबसे बड़ा असर स्कूली बच्चों पर दिखाई पड़ता है। स्कूली छात्र-छात्राओं पर ठंड के असर को देखते हुए पंजाब राज्य के शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है।
सुबह 9 बजे से लगेंगी प्राइमरी की कक्षाएं
दरअसल, पंजाब के फाजिल्का में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। स्कूलों के समय में हुए बदलाव को लेकर प्रिंसिपल भगवंत सिंह ने कहा, “1 नवंबर से प्राइमरी स्कूलों का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा। मिडिल स्कूलों, हाई स्कूलों और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:20 बजे तक होगा। यह समय-सारिणी फरवरी तक लागू रहेगी। फरवरी के बाद, सरकार के निर्देशों के अनुसार समय में बदलाव हो सकता है।”
कई राज्यों में होगा बदलाव
School Timing Change Notification: बहरहाल, आने वाले दिनों में इस तरह का आदेश पंजाब समेत देश के राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और देश के दूर राज्यों में भी देखने को मिल सकता है। खासकर ऐसे प्रदेश जहां भीषण ठंड पड़ती है और कोहरे व धुंध के कारण आम जनजीवन प्रभावित होता है।
Fazilka, Punjab: On change in school timings, Principal Bhagwant Singh says, “Starting from today, November 1st, the timing for primary schools will be from 9:00 AM to 3:00 PM. For middle schools, high schools, and senior secondary schools, the timing will be from 9:00 AM to 3:20… pic.twitter.com/GX3qmk6VT3
— IANS (@ians_india) November 1, 2025

Facebook



