पंजाब: सरूपों के लापता होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज किए जाने पर सिख धर्मगुरुओं ने आपत्ति जताई

पंजाब: सरूपों के लापता होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज किए जाने पर सिख धर्मगुरुओं ने आपत्ति जताई

पंजाब: सरूपों के लापता होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज किए जाने पर सिख धर्मगुरुओं ने आपत्ति जताई
Modified Date: December 29, 2025 / 12:55 am IST
Published Date: December 29, 2025 12:55 am IST

अमृतसर, 28 दिसंबर (भाषा) पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब के 328 ‘सरूपों’ (पवित्र प्रतियों) के लापता होने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज किए जाने के कुछ दिन बाद रविवार को सिख धर्मगुरुओं ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार से उनके आंतरिक मामले में दखलअंदाजी बंद करने के लिए कहा और ‘पंथिक’ परंपराओं के अनुसार कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

पांच सिंह साहिबान (पांच सिख धार्मिक तख्तों) के प्रमुखों ने यह स्पष्ट किया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) सिखों की लोकतांत्रिक रूप से चुनाव हुआ पंथिक संगठन है, और भारतीय संविधान के तहत कोई भी सरकार किसी धर्म के आंतरिक मामलों में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से हस्तक्षेप नहीं कर सकती।

उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें लापता पवित्र सरूपों, सिख विषयों पर फिल्में बनाने और गुरुद्वारों के अलावा किसी स्थान पर आनंद कारज (सिख विवाह समारोह) आयोजित किए जाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

 ⁠

अमृतसर पुलिस ने 7 दिसंबर को 2020 में सरूपों के गायब होने के मामले में एसजीपीसी के पूर्व सचिव समेत 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

एसजीपीसी ने पहले कहा था कि प्राथमिकी पंजीकृत किया जाना अकाल तख्त को सीधे चुनौती देने और इसके प्रशासनिक अधिकारों में अनावश्यक हस्तक्षेप के समान है।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष


लेखक के बारे में