पंजाब: कपूरथला में दो झपटमारों को पुलिस ने पकड़ लिया

पंजाब: कपूरथला में दो झपटमारों को पुलिस ने पकड़ लिया

पंजाब: कपूरथला में दो झपटमारों को पुलिस ने पकड़ लिया
Modified Date: May 27, 2025 / 12:19 pm IST
Published Date: May 27, 2025 12:19 pm IST

कपूरथला (पंजाब), 27 मई (भाषा) कपूरथला में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने झपटमारी की कई घटनाओं में शामिल दो लोगों पकड़ लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

लाटियांवाल गांव के निवासी लाभ सिंह और जोगा सिंह बंदूक दिखा कर झपटमारी करने की कई वारदात में शामिल थे।

पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी यहां ढिलवां के मंड इलाके में घूम रहे हैं।

 ⁠

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गौरव तूरा ने बताया कि पुलिस टीम ने एक मोटरसाइकिल को रोकने के लिए इशारा किया लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लग जाने से आरोपी घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार, उनके कब्जे से दो देशी पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए गए।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में