हवाई अड्डे के टर्मिनल एक के आसपास जलभराव की समस्या के समाधान को जल निकासी का आकलन करेगा पीडब्ल्यूडी

हवाई अड्डे के टर्मिनल एक के आसपास जलभराव की समस्या के समाधान को जल निकासी का आकलन करेगा पीडब्ल्यूडी

हवाई अड्डे के टर्मिनल एक के आसपास जलभराव की समस्या के समाधान को जल निकासी का आकलन करेगा पीडब्ल्यूडी
Modified Date: August 26, 2025 / 07:56 pm IST
Published Date: August 26, 2025 7:56 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल एक के आसपास लगातार जलभराव की समस्या के समाधान के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) हवाई अड्डे के आसपास जल निकासी व्यवस्था और उस स्थान तक जाने वाली तीन मुख्य सड़कों का आकलन करेगा। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी।

अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा की अध्यक्षता में हुई अंतर-विभागीय बैठक में इस मामले पर विस्तार से चर्चा की गई और समाधान खोजने के लिए मंत्री द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए।

एक सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘पीडब्ल्यूडी से अनुरोध किया गया है कि वह इन क्षेत्रों में उसके तहत आने वाले सभी नालों की पड़ताल करे और सुधारात्मक उपाय करने के लिए इन नालों की जल-निकासी क्षमता का पता लगाये। यदि आवश्यक हो, तो प्राथमिकता के आधार पर इन नालों से गाद निकालने का काम भी करे।’’

 ⁠

अध्ययन के अंतर्गत दक्षिण दिल्ली के झील पार्क क्षेत्र से शुरू होकर सुब्रतो पार्क स्थित वायुसेना स्टेशन से होते हुए धौला कुआं जंक्शन से परेड रोड क्रॉसिंग, परेड रोड जंक्शन और उल्लान बटोर मार्ग जंक्शन और द्वारका रोड से थिम्मैया मार्ग जंक्शन तक की सड़क के हिस्से शामिल होंगे।

इससे पहले मई में, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और दिल्ली छावनी बोर्ड (डीसीबी) के अधिकारियों के साथ मिलकर तीनों हिस्सों का स्थलीय निरीक्षण किया था।

अधिकारियों ने बताया, ‘‘निरीक्षण के दौरान, यह पाया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर पिलर संख्या 156 के पास नाले का कोई निकास नहीं है, जिसके कारण जलभराव होता है। पानी परेड रोड की ओर जाने वाले अंडरपास में भी जाता है।’’

अधिकारियों ने बताया कि यह भी निर्णय लिया गया है कि आईजीआई के पास एनएसजी चौक से थिम्मैया मार्ग जंक्शन में एकत्रित पानी की निकासी के लिए 600 व्यास की एक पाइपलाइन बिछाई जाएगी।

इसके अतिरिक्त, एनएचएआई ने क्षेत्र में जल निकासी के समाधान खोजने के लिए दिल्ली छावनी बोर्ड (डीसीबी) को 3.5 करोड़ रुपये की राशि जारी की है।

अधिकारियों ने बताया कि डीसीबी वर्तमान में क्षेत्र का अध्ययन कर रहा है और पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारी संभावित समाधान खोजने के लिए मौके पर निरीक्षण करेंगे।

भाषा

अमित नरेश

नरेश


लेखक के बारे में