नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मार्ग पर स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नये कार्यालय के पास लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) सड़क सुधार और सौंदर्यीकरण का काम करेगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि परियोजना को पूरा करने की समय-सीमा एक माह है और इसकी लागत 2.23 करोड़ रुपये है, जिसमें सिविल और बिजली संबंधी कार्य शामिल हैं।
भाजपा की दिल्ली इकाई का कार्यालय लुटियंस दिल्ली में पंडित पंत मार्ग पर एक बंगले में स्थित है, जिसे अब डीडीयू मार्ग स्थित पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय के पास ही स्थानांतरित किया जा रहा है।
भाजपा की दिल्ली इकाई का नया भव्य कार्यालय 2023 से निर्माणाधीन है और जल्द ही पूरा होने की संभावना है। बहुमंजिला कार्यालय में मौजूदा कार्यालय से ज़्यादा जगह होगी, ताकि ज्यादा लोग और पार्टी पदाधिकारी बैठ सकें। इसमें बेसमेंट पार्किंग, कॉन्फ्रेंस कक्ष और बैठक कक्ष जैसी आधुनिक सुविधाएं भी होंगी।
भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया, ‘फिलहाल प्रदेश कार्यालय हमारी जरूरतों के हिसाब से बहुत छोटा है और वाहनों की पार्किंग के लिए बहुत कम जगह है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए नए कार्यालय का निर्माण कराया जा रहा है, काम पूरा होने में एक से दो महीने का समय लगने की संभावना है।’
योजना के अनुसार क्षेत्र को साफ किया जाएगा तथा सड़क की मरम्मत की जाएगी।
पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘भाजपा की दिल्ली इकाई के नये कार्यालय की ओर जाने वाले मार्ग की हालत खराब है।’
सड़क पर समुचित प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। नई एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी तथा सड़क पर मार्किंग और पेंटिंग का काम किया जाएगा।
भाषा
योगेश नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)