#SarkarOnIBC24/ Image Credit: IBC24
रायपुर। #SarkarOnIBC24: ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के जरिए सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की दुनिया उजाड़ दी, जिस पहाड़ी को नक्सली अपनी सुरक्षित पनाहगान मान बैठे थे वो अब वीरान हो चुकी है। नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को मिली इस बड़ी कामयाबी का श्रेय बीजेपी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी को दे रही है, लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस ऑपरेशन पर दनादन सवाल दागे जा रही है। पहले भूपेश बघेल ने इस पर सवाल उठाए तो अब PCC चीफ दीपक बैज का भी नाम इसमें जुड़ गया है।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के एक-एक कर सभी गढ़ ढहते जा रहे है जहां कभी पुलिस फोर्स तो क्या आम लोग भी नजर नहीं आते थे वहां सुरक्षा बलों ने पहुंचकर नक्सलियों का नामो-निशान मिटा दिया। करीब 21 दिन चला कर्रेगुट्टा ऑपरेशन इसकी ताजा मिसाल है। नक्सलियों का एक और गढ़ खत्म होने से जहां सरकार और फोर्स को राहत है वहीं इस पर सियासत भी खूब हो रही है। कभी ऑपरेशन में मारे गए और शिनाख्त हुए नक्सलियों की संख्या को लेकर जुबानी जंग छिड़ जाती है तो कभी ऑपरेशन के तरीके को लेकर कांग्रेस ने अब कर्रेगुट्टा ऑपरेशन को लेकर सरकार पर 3 सवाल दागे हैं।
#SarkarOnIBC24: बीजेपी इसे कांग्रेस की खीज करार दे रही है। बीजेपी का कहना है कि, जो काम भूपेश बघेल की सरकार 5 साल में नहीं कर सकी वो साय सरकार ने एक साल में कर दिखाया है। इसमें कोई दो राय नहीं की नक्सलवाद छत्तीसगढ की ऐसी समस्या है जिसने राज्य के एक बड़े हिस्से को विकास और सुख-शांति से महरूम कर दिया है। सरकार चाहे किसी भी पार्टी की रहे। एक बात तय है कि नक्सलवाद अगर खत्म होता है तो इसका फायदा आम लोगों से लेकर सबको मिलेगा। यही वजह है कि नक्सलवाद की डेडलाइन मार्च 2026 तय कर इस पर तेजी से काम हो रहा है।