कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्थगित होगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा?… केंद्रीय मंत्री ने पत्र लिखकर कहा ये…

Bharat Jodo Yatra postponed : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि देशहित में भारत जोड़ो

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्थगित होगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा?… केंद्रीय मंत्री ने पत्र लिखकर कहा ये…

Congress's "hand to hand" campaign

Modified Date: December 21, 2022 / 01:21 pm IST
Published Date: December 21, 2022 11:30 am IST

नई दिल्ली : Bharat Jodo Yatra postponed : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अपनी भारत जोड़ों यात्रा में व्यस्त है। उनकी यात्रा हरियाणा पहुंच चुकी है। इसी बीच आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि देशहित में भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित कर दें। स्वास्थ्य मंत्री ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी चिट्ठी लिखी है और यात्रा रोकने की अपील की है।

यह भी पढ़ें : Transfer : तबादलों का सिलसिला जारी! प्रदेश में पीसीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, जानें किसको कहां मिली नवीन पदस्थापना

स्वास्थ्य मंत्री ने इसलिए की यात्रा स्थगित करने की अपील

Bharat Jodo Yatra postponed :  दरअसल, चीन समेत कई देशों कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है और राज्यों को भी राज्यों को जीनोम सिक्ववेंसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी और अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में स्वास्थ्य मंत्री ने दोनों नेताओं से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने की अपील की है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : वर्तमान आरक्षण नीति से होगी B.Ed, D.Ed, B.Sc एग्रीकल्चर व हॉर्टिकल्चर की काउंसलिंग, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

देशहित में स्थगित करें भारत जोड़ों यात्रा

Bharat Jodo Yatra postponed :  मनसुख मांडविया कहा है कि अगर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल पालन करना संभव ना हो तो देशहित में यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लेना चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी एक सार्वजनिक आपात स्थिति है। इसलिए, देशहित में भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने पर फैसला लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: गले में हैंड ड्रिल घुसाकर की युवक की हत्या, इलाके में फैली दहशत

मनसुख मांडविया ने पत्र में लिखी ये बातें

Bharat Jodo Yatra postponed :  मनसुख मांडविया ने पत्र में लिखा, ‘राहुल गांधी जी नमस्कार, मैं आपके स्वस्थ एवं सकुशल होने की मंगलकामना करता हूं। कृपया इस पत्र के साथ सलंग्न राजस्थान राज्य के माननीय संसद सदस्य पीपी चौधरी, निहाल चंद और देवजी पटेल द्वारा लिखे गए दिनांक 20 दिसंबर 2022 के पत्र का संदर्भ लें, जिसमें माननीय संसद सदस्यों ने राजस्थान में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से फैल रही कोविड महामारी के संबंध में अपनी चिंता व्यक्त की है और कोविड से राजस्थान और देश को बचाने के संदर्भ में निम्नलिखित दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: छात्राओं ने शिक्षक पर लगाए ‘बैड टच’ और अश्लील हरकत के आरोप, SDM ने बनाई जांच समिति 

Bharat Jodo Yatra postponed :  उन्होंने आगे लिखा, ‘राजस्थान में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन हो, मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग कराया जाए। सिर्फ कोविड के प्रति वैक्सीनेटिड लोग ही इस यात्रा में हिस्सा लें, यह सुनिश्चित किया जाए। यात्रा में जुड़ने के पूर्व एवं पश्चात यात्रियों को आइसोलेट किया जाए।’

मनसुख मांडविया ने आगे लिखा, ‘अगर उपरोक्त कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं हो तो पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और कोविड महामारी से देश को बचाने के लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को देशहित में स्थगित करने का अनुरोध है। आपसे प्रार्थना है कि माननीय संसद सदस्यों के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए उक्त बिंदुओं पर शीघ्र ही कार्यवाही करने की अनुशंसा करता हूं।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.