Rahul Gandhi Big Claim Before Assembly Elections: विधानसभा चुनावों से पहले राहुल गांधी का बड़ा दावा, कांग्रेस इन राज्यों में करेगी बीजेपी का सूपड़ा साफ
Rahul Gandhi MP Tour
Rahul Gandhi Big Claim Before Assembly Elections: नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, राजस्थान छत्तीसगढ़ में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इन्हीं चुनावों के मद्दे कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा में पार्टी की जीत की संभावना को लेकर कहा है कि कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नैरेटिव सेट हो रहा है और राजस्थान में कांग्रेस सरकार के खिलाफ़ कोई गुस्सा नहीं हैा
तीन राज्यों में जीतेगी कांग्रेस
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि एमपी और छत्तीसगढ़ में पक्का जीत रहे हैं। राजस्थान में काफी क्लोज हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने राजस्थान सरकार की योजनाओं को लेकर कहा कि राजस्थान को स्वास्थ्य सेवा समाधानों में बढ़त हासिल है।छत्तीसगढ़ में हम पारंपरिक विनिर्माण गतिविधियों और किसानों को जोड़ रहे हैं, नवाचार का नेतृत्व कर रहे हैं। अभी हम शायद तेलंगाना में जीत रहे हैं। हम निश्चित रूप से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में जीत रहे हैं, हम राजस्थान में भी बहुत करीब हैं।हमें लगता है कि हम इन सभी राज्यों को जीतने में सक्षम होंगे।
#WATCH अभी हम शायद तेलंगाना में जीत रहे हैं। हम निश्चित रूप से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में जीत रहे हैं, हम राजस्थान में भी बहुत करीब हैं..हमें लगता है कि हम जीतने में सक्षम होंगे…: दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी pic.twitter.com/8kARt5Fvy8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2023
बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहींः राहुल
इसके साथ ही राहुल गांधी ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर भी बात की ये कोई बड़ी बात नहीं है। ये केवल बीजेपी की ध्यान भटकाने की रणनीति है। अब बीजेपी जमीनी मुद्दों के ऊपर चुनाव नहीं लड़ सकती है। यह सब ध्यान भटकाने वाला मुद्दा है और कुछ नहीं महिला आरक्षण से जुड़े एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि सत्ता में आए तो तुरंत महिला आरक्षण लागू करेंगे।
‘ये BJP की ध्यान भटकाने वाली रणनीति है। अब, BJP मुद्दों पर चुनाव नहीं लड़ सकती है। यह सब ध्यान भटकाने वाला है। महिला आरक्षण से जुड़े एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि सत्ता में आए तो तुरंत महिला आरक्षण लागू करेंगे।

Facebook



