Rahul Gandhi On Ladakh Tank Accident: सेना के पांच जवानों की शहादत पर राहुल गांधी ने जताई संवेदना, कहा- दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ
Rahul Gandhi On Ladakh Tank Accident: सेना के पांच जवानों की शहादत पर राहुल गांधी ने जताई संवेदना, कहा- दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ
Rahul Gandhi On Ladakh Tank Accident
Rahul Gandhi On Ladakh Tank Accident: नई दिल्ली। केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में एक दुखद हादसा हो गया। सेना के जवान लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी पार करने का टैंक अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा, जिसके चलते सेना के पांच जवान नदी में बह गए और उनकी मौत हो गई। हालांकि, एक जवान को बचाने में सफलता भी मिली। वहीं, जवानों की शहादत पर अब नेता विपक्ष राहुल गांधी ने दुख जताया है।
Read More: दुनिया का इकलौता ऐसा मंदिर जहां भगवान पीते हैं शराब, बड़े-बड़े वैज्ञानिक नहीं सुलझा पाए कई रहस्य, दिनभर में लगता है 2000 से अधिक बोतल का भोग
नेता विपक्ष ने जताया दुख
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘लद्दाख में टैंक के नदी पार करने के सैन्य अभ्यास के दौरान हुए हादसे में भारतीय सेना के पांच जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं। उनका समर्पण, सेवा और बलिदान देश सदा याद रखेगा।’
लद्दाख में टैंक के नदी पार करने के सैन्य अभ्यास के दौरान हुए हादसे में भारतीय सेना के पांच जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है।
सभी शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 29, 2024
Read More: Noida Accident Video: घर के बाहर मां के साथ खेल रही डेढ़ साल की बच्ची को कार ने कुचला, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो
कैसे हुआ हादसा
बता दें कि शुक्रवार की रात में दौलत बेग ओल्डी में टैंक अभ्यास चल रहा था और सेना के कई टैंक यहां मौजूद थे। इस दौरान वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास एक टी-72 टैंक द्वारा रात में नदी कैसे पार की जाती है इसका अभ्यास चल रहा था। इस दौरान कल शाम LAC के चुशूल से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के नजदीक ये हादसा हुआ। रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन नदी में तेज बहाव और बढ़े जलस्तर की वजह से जवानों को बचाया नहीं जा सका और एक जेसीओ और चार जवान समेत भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए।। हालांकि, सभी पांचों शव बरामद कर लिए गए हैं। टैंक की बरामदगी की भी कोशिश की जा रही है।

Facebook



