Noida Accident Video
Noida Accident Video: नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे घर के बाहर सड़क पर मां के साथ बैठी मासूम बच्ची को कार ने कुचल दिया। हादसे के बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, इस हादसे का CCTV वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह घटना शुक्रवार देर रात नोएडा के सेक्टर 63ए के बी ब्लॉक का बताई जा रही है। बच्ची की मां ने बताया की वह अपनी बच्ची से साथ सड़क पर थी और बच्ची खेल रही थी। इसी दौरान कार से एक युवक वहां आया और मोड़ते हुए बच्ची को कुचल दिया। हालांकि कार वहां रूक गई।
हादसे के बाद महिला अपनी बच्ची को उठाकर बदहवास हालत में इधर-उधर दौड़ने लगी। इस दौरान आस-पास के लोगों ने उसकी मदद की और बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की है।
उत्तर प्रदेश : नोएडा में घर के बाहर सड़क पर मां संग बैठी मासूम बच्ची को कार ने कुचला, हालत गंभीर है। pic.twitter.com/uR2pA7xtn2
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 29, 2024