Vande Bharat: ‘मेरे जीजा को कर रहे परेशान’, ED की इस कार्रवाई से भड़के राहुल गांधी, केंद्र सरकार पर साधा निशाना, देखें वीडियो

Gurugram Land Deal Case: 'मेरे जीजा को कर रहे परेशान', ED की इस कार्रवाई से भड़के राहुल गांधी, केंद्र सरकार पर साधा निशाना, देखें वीडियो

Vande Bharat: ‘मेरे जीजा को कर रहे परेशान’, ED की इस कार्रवाई से भड़के राहुल गांधी, केंद्र सरकार पर साधा निशाना, देखें वीडियो

Gurugram Land Deal Case | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 18, 2025 / 11:31 pm IST
Published Date: July 18, 2025 11:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ED ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ गुरुग्राम लैंड डील केस में चार्जशीट दायर की
  • राहुल गांधी ने बताया सियासी साजिश
  • वाड्रा परिवार के समर्थन में दिया बयान

नई दिल्ली: Gurugram Land Deal Case करीब एक दशक पुराना हरियाणा का गुरूग्राम लैड स्कैम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस केस में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। ED की इस कार्रवाई से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भड़क गए और ED के सियासी दुरुपयोग का आरोप लगाकर केंद्र पर निशाना साधा।

Read More: CG Crime: छत्तीसगढ़ में लाश के साथ दुष्कर्म, दरिंदे ने मरने के बाद 16 साल की नाबालिग से पूरी की हवस 

Gurugram Land Deal Case गुरुग्राम लैंड डील से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा पर ED का शिकंजा कसता जा रहा है। करीब 11 साल पुराने केस में ED ने गुरुवार को वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट पेश की। जिस पर पहली बार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ी।

 ⁠

Read More: Bajaj Housing Finance Share Price: एक्सपर्ट्स का बड़ा खुलासा! तय हुआ टारगेट प्राइस, अब होगी तगड़ी कमाई 

राहुल ने X पर लिखा ‘सरकार पिछले 10 साल से मेरे जीजाजी को परेशान कर रही है। यह चार्जशीट उसी षडयंत्र का हिस्सा है। मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ हूं। क्योंकि राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें बदनामी और उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है। मुझे पता है कि वे बहादुर हैं और वे पूरी गरिमा से इसका सामना करते रहेंगे आखिर में सच्चाई की जीत होगी।’

Read More: CG News: छत्तीसगढ़ के मदिरा प्रेमियों के जरूरी खबर, इन जगहों पर शराब पीने पर नहीं होगी जेल, दूसरी बार पकड़ गए तो.. 

ED रॉबर्ट वाड्रा से इस मामले को लेकर लंबी पूछताछ कर चुकी है लेकिन ये पहली बार है कि जब वाड्रा के खिलाफ किसी आपराधिक मामले में चार्जशीट दायर हुई हो। राहुल गांधी के X पोस्ट के बाद अब इस पर सियासी बयानबाजी तेज है।

गुरूग्राम लैंड डील केस में रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने साल 2008 में शिकोहपुर गांव की 3.5 एकड जमीन 7.5 करोड़ में खरीदी। हरियाणा में तब कांग्रेस की सरकार थी और भूपेंद्र हुड्डा सीएम थे। जमीन खरीदी के एक महीने बाद वाड्रा की कंपनी को जमीन पर आवासीय परियोजना विकसित करने की परमिशन मिल गई, लेकिन जब दाम बढ़े तो परियोजना पर काम करने की जगह जमीन 2 महीने बाद 58 करोड़ में DLF को बेच दी। इससे वाड्रा की कंपनी को 4 महीने में ही 700 प्रतिशत से ज्यादा का मुनाफा हो गया।

गुरूग्राम लैंड डील केस में कांग्रेस और बीजेपी के अपने-अपने दावे है। फिलहाल ये मामला कोर्ट में है और चार्जशीट दाखिल होने के बाद इस केस में तेजी आने की उम्मीद है। जिसमें दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।