राहुल गांधी अवसाद में हैं, तभी ऐसे बयान दे रहे हैं: रेड्डी

राहुल गांधी अवसाद में हैं, तभी ऐसे बयान दे रहे हैं: रेड्डी

राहुल गांधी अवसाद में हैं, तभी ऐसे बयान दे रहे हैं: रेड्डी
Modified Date: March 8, 2024 / 12:38 am IST
Published Date: March 8, 2024 12:38 am IST

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने राहुल गांधी द्वारा पिछले दिनों की गई ”पनौती” (अपशकुन) वाली टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस नेता ये शब्द इसलिए कहते हैं क्योंकि वह ”अवसाद में हैं” और उन्हें कोई राजनीतिक भविष्य दिखाई नहीं देता।

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री ने बुधवार रात नयी दिल्ली में एक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की। इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि निर्वाचन आयोग ने गांधी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुए ‘पनौती’ और ‘जेबकतरे’ शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर सावधान और सतर्क रहने को कहा है।

रेड्डी ने पूर्वोत्तर निवेश सम्मेलन में ‘पीटीआई-भाषा’ की वीडियो सेवा के एक सवाल के जवाब में कहा, “राहुल गांधी को समझ नहीं आता कि वह क्या बोलते हैं। वह अवसाद में हैं। वह राजनीति में (अपना) भविष्य नहीं देखते हैं। इसलिए, अवसाद में वह ऐसी बातें कहते हैं जो उन्हें समझ में नहीं आती हैं।”

 ⁠

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में