Rahul Gandhi on Central Government: ‘आपके नारों के खोखलेपन को उजागर करती है आपकी चुप्पी’, अफगान मंत्री की प्रेस वार्ता में महिला पत्रकारों की अनुमति नहीं मिलने पर भड़के राहुल गांधी

Rahul Gandhi on Central Government: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

Rahul Gandhi on Central Government: ‘आपके नारों के खोखलेपन को उजागर करती है आपकी चुप्पी’, अफगान मंत्री की प्रेस वार्ता में महिला पत्रकारों की अनुमति नहीं मिलने पर भड़के राहुल गांधी

Rahul Gandhi on Central Government/Image Credit: IBC24

Modified Date: October 11, 2025 / 03:12 pm IST
Published Date: October 11, 2025 3:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी ने महिला पत्रकारों से जुड़े मुद्दे में केंद्र सरकार की आलोचना की है।
  • उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी की चुप्पी “नारी शक्ति” पर उनके नारों के खोखलेपन को दर्शाती है।
  • प्रियंका गांधी ने भी महिला पत्रकारों से जुड़े मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था।

Rahul Gandhi on Central Government: नई दिल्ली: दिल्ली में आयोजित अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस महिला पत्रकारों को भाग लेने की अनुमति नहीं देने का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है। इस मामले को लेकर पहले कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। वहीं अब उनके भाई पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें: Meerut News: TI ने भाजपा पार्षद समेत 2 का काटा भारी-भरकम चालान, जमकर हुई बहस, आप भी देखें वायरल वीडियो 

“हमारे देश में महिलाओं को समान भागीदारी का अधिकार: राहुल गांधी

Rahul Gandhi on Central Government:  प्रियंका गांधी के एक्स पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए, राहुल गांधी ने कहा, “पीएम मोदी, जब आप सार्वजनिक मंच से महिला पत्रकारों को बाहर रखने की अनुमति देते हैं, तो आप भारत की हर महिला को बता रहे हैं कि आप उनके लिए खड़े होने के लिए बहुत कमजोर हैं।”

 ⁠

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, भारत में महिलाओं को हर क्षेत्र में समानता का अधिकार है और प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुद्दे पर केंद्र की चुप्पी की आलोचना की। नेता प्रतिपक्ष गांधी ने कहा, “हमारे देश में महिलाओं को हर क्षेत्र में समान भागीदारी का अधिकार है। इस तरह के भेदभाव के सामने आपकी चुप्पी नारी शक्ति पर आपके नारों के खोखलेपन को उजागर करती है।”

यह भी पढ़ें: Pawan Singh Wife: ‘मेरी जैसी अभागन कोई और न बने’… ज्योति ने पवन सिंह के बिना खोला अपना करवा चौथ का व्रत, वीडियो हो रहा वायरल

प्रियंका ने भी साधा था केंद्र पर निशाना

Rahul Gandhi on Central Government:  राहुल गांधी से पहले कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए केंद्र सरकार से सवाल किया था कि, अगर भारत में महिला पत्रकारों का इस तरह अपमान होता है, तो केंद्र सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए कैसे प्रतिबद्ध है। एक्स पर एक पोस्ट में, प्रियंका गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृपया तालिबान के प्रतिनिधि के भारत दौरे पर उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस से महिला पत्रकारों को हटाए जाने पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें।” प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि, “अगर महिलाओं के अधिकारों के प्रति आपकी मान्यता एक चुनाव से दूसरे चुनाव तक सिर्फ़ दिखावा नहीं है, तो फिर हमारे देश में, जहां महिलाएं इसकी रीढ़ और गौरव हैं, भारत की कुछ सबसे सक्षम महिलाओं का यह अपमान कैसे होने दिया गया?”

वहीं केंद्र ने मुत्तकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों पर ‘प्रतिबंध’ लगाने में अपनी किसी भी भूमिका से इनकार किया है। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने स्पष्ट किया कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के निमंत्रण मुंबई स्थित अफगानिस्तान के महावाणिज्य दूत द्वारा अफगान मंत्री की यात्रा के लिए दिल्ली स्थित चुनिंदा पत्रकारों को भेजे गए थे। मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया गया कि, अफगान दूतावास का परिसर भारत सरकार के अधिकार क्षेत्र से बाहर है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.