Rahul Gandhi in Parliament: संसद में सरकार पर बरसे राहुल गांधी, प्रधानमंत्री को दी खुली चुनौती, कहा- दम है तो पीएम बोलें ट्रंप झूठ बोल रहे

संसद में सरकार पर बरसे राहुल गांधी, प्रधानमंत्री को दी खुली चुनौती, Rahul Gandhi lashed out at the government in Parliament, gave an open challenge to the Prime Minister

Rahul Gandhi in Parliament: संसद में सरकार पर बरसे राहुल गांधी, प्रधानमंत्री को दी खुली चुनौती, कहा- दम है तो पीएम बोलें ट्रंप झूठ बोल रहे

Rahul Gandhi in Parliament:

Modified Date: July 30, 2025 / 12:03 am IST
Published Date: July 29, 2025 5:55 pm IST

नई दिल्लीः Rahul Gandhi in Parliament: लोकसभा में मंगलवार दोपहर से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। विपक्षी सांसदों ने इस मामले को लेकर सरकार को लगातार घेरने की कोशिश कर रही है। ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग लेते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पहलगाम में लोगों की निर्दयता के साथ हत्याएं की गईं। हम अपनी सरकार-सेना के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। उन्होंने कहा- राजनैतिक काम करते हुए हम पूरे देश में जाते हैं। लोगो से मिलते हैं दुख में सुख में। जब भी मैं सेना के किसी शख्स के घर जाता हूं जैसे ही हाथ मिलाता हूं तो पता लग जाता है कि हिंदुस्तान की फौज में है। इसको कहीं भी भेज दो ये देश के लिए लड़ने-मरने के लिए तैयार हैं।

Rahul Gandhi in Parliament: राहुल ने कहा कि सर, टाइगर को पूरी फ्रीडम देनी पड़ती है। आप उसे बांध नहीं सकते हो। अगर आपको उससे पूरा काम लेना है तो छूट देनी पड़ेगी। दो शब्द हैं- पॉलिटिकल विल और फुल फ्रीडम, अगर आप सेना के लिए काम करना चाहते हो, आपके पास पॉलिटिकल विल होनी चाहिए। दूसरा, सेना का प्रयोग करना चाहते हो तो उसके फुल फ्रीडम देना होगी। राहुल ने कहा- राजनाथ सिंह जी ने अपने भाषण में 1971 का जिक्र किया। उस समय के पीएम ने कहा कि जिसको आना है आ जाओ हमारा जो काम है हम उसे पूरा करेंगे। जनरल सैम मानेकशॉ ने इंदिरा जी से कहा कि मैं ऑपरेशन गर्मी में नहीं कर सकता हूं, इंदिरा ने उनसे कहा कि आपको जितना समय चाहिए लीजिए, आपको फ्रीडम ऑफ एक्शन होना चाहिए। एक लाख पाकिस्तानी सोल्जर सरेंडर किए, नया देश बना।

Read More : Rahul Gandhi in Parliament: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राहुल गांधी ने सरकार को जमकर घेरा, दागे एक के बाद एक कई सवाल, कहा- आपमें लड़ने की इच्छाशक्ति नहीं.. 

 ⁠

राहुल बोले- हमने पाकिस्तान से कहा कि हम लड़ाई नहीं चाहते

राहुल ने कहा- अब हम सिंदूर पर आते हैं। कल मैंने देखा और सुना कि राजनाथ जी जो बोल रहे थे। वे कह रहे थे कि 1.45 बजे रात में ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ। 22 मिनट में खत्म हुआ। उन्होंने सबसे हैरानी वाली बात कही हमने 1.35 पर पाकिस्तान को बताया कि हम सेना के ठिकानों को निशाना नहीं बना रहे हैं।भारत के डीजीएमओ ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की रात पाकिस्तान को बताया था। दो लोगों के बीच लड़ाई हो रही थी, एक आदमी ने दूसरे को सीधे जाकर यह बताया कि आपके पास लड़ने की पॉलिटिकल विल है ही नहीं आप लड़ना ही नहीं चाहते हो। हम एस्केलेशन नहीं चाहते हैं आप जवाब न दीजिए। भारत सरकार ने जाकर उनको बताया कि हम लड़ाई नहीं चाहते हैं। हमने 30 मिनट में सरेंडर कर दिया। राजनाथ जी ने यह बताया कि हमने पाकिस्तान से कहा था कि हमने आपके सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया है।

Read More : UP News: जमीन पर खुदाई के दौरान निकला शिवलिंग, फिर मुस्लिम युवक ने लिया ये फैसला, गांव के हर लोग करने लगे तारीफ 

‘दम है तो पीएम बोलें ट्रंप झूठ बोल रहे’, संसद में राहुल गांधी की चुनौती

राहुल गांधी ने कहा कि भारत सरकार ने गलती की है। हमारी किसी से लड़ाई हुई है और हम उससे कहें कि भैया अब ठीक है, हम लड़ाई नहीं चाहते। हमने आपको एक थप्पड़ मारा है, दूसरा थप्पड़ नहीं मारेंगे। गलती सेना की नहीं, सरकार की थी। ट्रंप ने 29 बार कहा है कि हमने युद्ध रुकवाया। अगर दम है तो प्रधानमंत्री यहां सदन में यह बोल दें कि वह असत्य बोल रहे हैं। इंदिरा गांधी के 50 परसेंट भी करेज होगा उनमें, तो यहां बोल देंगे। अगर सचमुच में दम है तो पीएम को यहां कह देना चाहिए कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहा है। एक नई चीज चली है, नया शब्द चला है- न्यू नॉर्मल। विदेश मंत्री ने यहां इस्तेमाल किया। भाषण में उन्होंने कहा कि सभी इस्लामिक देशों ने निंदा की है, लेकिन यह नहीं बताया कि पहलगाम के बाद एक भी देश ने पाकिस्तान की निंदा नहीं की। हर देश ने आतंकवाद की निंदा की।

 

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।