Rahul Gandhi Meets Agniveers: मैं आऊंगा आपकी शादी में…! जानें राहुल गांधी ने ‘अग्निवीर’ से मुलाकात कर क्यों कहा ऐसा?
Rahul Gandhi Meets Agniveer: मैं आऊंगा आपकी शादी में...! जानें राहुल गांधी ने 'अग्निवीर' से मुलाकात कर क्यों कहा ऐसा?
Rahul Gandhi Meets Agniveers
Rahul Gandhi Meets Agniveers: नई दिल्ली। देशभर में लोकसभा चुनाव का पर्व चल रहा है। इस बीच राहुल गांधी ने दिल्ली में अग्निवीरों से मुलाकात की। यहां आयोजित कार्यक्रमों में राहुल गांधी ने सभी अग्निवीरों की समस्याएं सुनी। साथ ही साथ राहुल गांधी ने सभी लोगों को मदद का भरोसा दिलाया। इसी कड़ी में एक अग्निवीर पिंकु कुमार ने राहुल गांधी के सामने बताया कि कैसे बाहर लोग उसे नकली फौजी बुलाते हैं। वहीं पिंकु ने आगे बताया कि इस योजना की वजह से मेरी शादी नहीं हो रही है, जिसके बाद राहुल ने उसे भरोसा दिलाया कि वो उसकी शादी करवाएंगे।
Rahul Gandhi Meets Agniveers: इस पिंकू कुमार की के बताए गए योजना पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर तंज कसा। राहुल ने कहा कि उस भारत की तकलीफ महसूस कीजिए जो नरेंद्र मोदी पिंकू कुमार जैसे करोड़ों युवाओं के लिए बना रहे हैं। 10 वर्षों में अमीर और ग़रीब के बीच जो गहरी खाई पैदा हुई है, कांग्रेस की गारंटियां उसे भर कर एक ऐसा देश बनाएगी जिसके विकास में सबकी हिस्सेदारी होगी।
उस भारत की तकलीफ महसूस कीजिए जो नरेंद्र मोदी पिंकू कुमार जैसे करोड़ों युवाओं के लिए बना रहे हैं।
10 वर्षों में अमीर और ग़रीब के बीच जो गहरी खाई पैदा हुई है, कांग्रेस की गारंटियां उसे भर कर एक ऐसा देश बनाएगी जिसके विकास में सबकी हिस्सेदारी होगी। pic.twitter.com/TGMEkNKS15
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 5, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



