Rahul Gandhi on Train Accident : राहुल गांधी ने मैसूर-दरभंगा रेल हादसे पर उठाए सवाल, कहा- ‘कितने परिवार और होंगे तबाह’
Rahul Gandhi on Train Accident : राहुल गांधी ने मैसूर-दरभंगा रेल हादसे पर उठाए सवाल, कहा- 'कितने परिवार और होंगे तबाह'
Rahul Gandhi on RSS | Source : IBC24 File Photo
Rahul Gandhi on Train Accident : देश में आए दिन रेल हादसे देखे जा रहे हैं। एक बार फिर बड़े रेल हादसे की खबर सामने आई है। जहां तमिलनाडु के कवरापेटई रेलवे स्टेशन के बाद शुक्रवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां रेलवे ट्रैक पर पहले से खड़ी एक मालगाड़ी में एक्सप्रेस ट्रेन ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 19 लोग जख्मी हो गए हैं। जिसके बाद तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। अब इस हादसे को लेकर राहुल गांधी का बयान सामने आया है।
मैसूर-दरभंगा रेल हादसे पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल
Rahul Gandhi on Train Accident : मैसूर-दरभंगा रेल हादसे पर राहुल गांधी ने सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मैसूर-दरभंगा रेल हादसा बालसोर की तरह है। कितने परिवार और तबाह होंगे। कई दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जाने के बावजूद कोई सबक नहीं सीखा गया। जवाबदेही सबसे ऊपर से शुरू होती है। इस सरकार के जागने से पहले कितने और परिवार बर्बाद होने चाहिए?
रेलवे बोर्ड का सामने आया बयान
रेलवे बोर्ड ने कहा है कि चेन्नई रेल डिवीजन के पोन्नेरी-कावरापेट्टई खंड में हुई एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में किसी यात्री की मौत होने की खबर नहीं है। दक्षिण रेलवे ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि एलएचबी डिब्बों वाली ट्रेन संख्या 12578 मैसुरु डिब्रूगढ़ दरभंगा बागमती एक्सप्रेस को 11 अक्टूबर को रात आठ बजकर 27 मिनट पर तिरुवल्लूर जिले में पोन्नेरी स्टेशन पार करने के बाद आगे बढ़ने के लिए ग्रीन सिग्नल दिया गया था, लेकिन ‘‘कावरापेट्टई स्टेशन में प्रवेश करते समय ट्रेन के चालक दल को तेज झटका लगा और ट्रेन मेन लाइन में जाने के बजाय लूपलाइन में प्रवेश कर गई और वहां खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई।

Facebook



