कृषि बिल को लेकर बोले राहुल गांधी, कहा- PM मोदी ‘काले कानून’ के जरिए पूंजीपतियों को पहुंचाना चाहते हैं फायदा

कृषि बिल को लेकर बोले राहुल गांधी, कहा- PM मोदी ‘काले कानून’ के जरिए पूंजीपतियों को पहुंचाना चाहते हैं फायदा

कृषि बिल को लेकर बोले राहुल गांधी, कहा- PM मोदी ‘काले कानून’ के जरिए पूंजीपतियों को पहुंचाना चाहते हैं फायदा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: October 6, 2020 7:25 am IST

पटियाला, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कृषि संबंधी तीन ‘काले कानूनों’ से खाद्य सुरक्षा की व्यवस्था नष्ट हो जाएगी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन कानूनों के जरिए अपने कुछ पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाना चाहते हैं।

Read More News: चुनावी सरगर्मी के बीच सीएम शिवराज ने बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक, कई अहम प्रस्ताओं पर लग सकती है मुहर

राहुल ने कहा, ‘‘ये जो तीनों कानून बनाए गए हैं वो खाद्य सुरक्षा की मौजूदा व्यवस्था को नष्ट करने का प्रयास है।’’ कांग्रेस नेता के मुताबिक, इन कानूनों से पंजाब और हरियाणा पर सबसे ज्यादा विपरीत असर होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ पहले नोटबंदी की गई और जीएसटी लागू किया गया। इससे छोटे एवं मध्यम कारोबार नष्ट हो गए। सरकार ने कोई मदद नहीं की।’’

 ⁠

Read More News: सतना का लाल, जम्मू-कश्मीर में पदस्थ था CRPF जवान धीरेंद्र त्रिपाठी

राहुल ने कहा, ‘‘देश में खाद्य सुरक्षा की एक व्यवस्था है। अगर यह टूट गई तो सिर्फ किसानों को नहीं, बल्कि सभी लोगों को नुकसान होगा।’’ विपक्ष के कमजोर होने की धारणा से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘जब पूरे संस्थागत ढांचे को नियंत्रण में ले लिया गया है तो ऐसे में यह कहना उचित नहीं है कि विपक्ष कमजोर है।’’ उन्होंने दावा किया कि देश की आत्मा पर जबरन कब्जा कर लिया गया है।

Read More News: दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने 15 महीने की बेटी के साथ आत्महत्या की


लेखक के बारे में