Rahul Gandhi: ‘अब 40-50 साल चलेगी BJP की सरकार’, जानें वोट चोरी के आरोपों के बीच राहुल गांधी ने ऐसा क्यों कहा
Rahul Gandhi: 'अब 40-50 साल चलेगी BJP की सरकार', जानें वोट चोरी के आरोपों के बीच राहुल गांधी ने ऐसा क्यों कहा
Rahul Gandhi | Photo Credit: @RahulGandhi
- राहुल गांधी ने कहा – बीजेपी की सरकार वोट चोरी के सहारे चल रही है
- “अमित शाह का 40-50 साल सरकार चलने वाला बयान वोट चोरी से जुड़ा” – राहुल
- बिहार चुनाव से पहले राहुल की ‘वोट अधिकार यात्रा’ ने माहौल गर्माया
नई दिल्ली: Rahul Gandhi अगामी दिनों बिहार में विधानसभा चुनाव होने को है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की तैयारियों जोरों से चल रही है। वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों बिहार में है और ‘वोट अधिकार यात्रा’ कर रहे हैं। इस मौके पर आज राहुल गांधी ने सूबे के मधुबनी में जनता को संबोधित किया और पीएम मोदी पर निशाना साधा।
Rahul Gandhi उन्होंने कहा है कि कुछ साल पहले अमित शाह जी ने कहा था कि बीजेपी की सरकार अब 40-50 साल चलेगी तो मैं सोचता था कि कोई ऐसा बयान कैसे दे सकता है, मैं सोचता था कि इनको कैसे मालूम की इतने साल सरकार चलेगी?
राहुल ने कहा कि मगर अब सच्चाई सबके सामने आ चुकी है क्योंकि वो वोट चोरी करते हैं। ये चोरी सालों से हो रही है। ये चोरी गुजरात से शुरू हुई फिर लोकसभा चुनावों में आई। पहले मेरे पास सबूत नहीं था। मुझे लगा कि कुछ ना कुछ तो गड़बड़ है। मैंने सबूत का इंतजार किया। महाराष्ट्र-हरियाणा के चुनाव होते हैं। पीएम तय करते हैं कि ईसी कौन बनेगा। राहुल ने कहा कि विपक्ष के लोगों को बस बैठा देते हैं।
40-50 साल सत्ता में बने रहने की बातें – भविष्यवाणी नहीं, वोट चोरी की अकड़ थी। pic.twitter.com/sMcXTYrS6j
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 26, 2025

Facebook



