Bijapur Naxali Surrender: तेलंगाना में 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर, बीजापुर के गंगालूर ईलाके में थे सक्रिय, इस वजह से लिया बड़ा फैसला

Bijapur Naxali Surrender: तेलंगाना में 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर, बीजापुर के गंगालूर ईलाके में थे सक्रिय, इस वजह से लिया बड़ा फैसला

  • Reported By: Santosh Tiwari

    ,
  •  
  • Publish Date - August 26, 2025 / 04:20 PM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 04:20 PM IST

Bijapur Naxali Surrender/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता,
  • 8 सक्रिय नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण,
  • मुख्यधारा में लौटे,

बीजापुर: Bijapur News:  नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार मिल रही सफलताओं की कड़ी में सुरक्षा बलों और सरकार को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बीजापुर जिले के पामेड़ और गंगालूर थाना क्षेत्र से सक्रिय 8 नक्सलियों ने तेलंगाना के कोत्तागुडम में पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। ये सभी माओवादी संगठन के मिलिशिया और अन्य इकाइयों से जुड़े हुए थे। Bijapur Naxali Surrender

Read More : होटल के कमरे में अश्लील वीडियो कांड, हिडन कैमरों से लड़का-लड़की के प्राइवेट मोमेंट करते थे रिकॉर्ड, फिर… इंजीनियरिंग छात्रा का बॉयफ्रेंड संग गंदा प्लान

Bijapur Naxali Surrender:  आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली वर्षों से संगठन से जुड़े थे और विभिन्न माओवादी गतिविधियों में संलिप्त थे। लेकिन अब वे हिंसा और उग्रवाद का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौट आए हैं। पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली बीजापुर जिले के निवासी हैं और लंबे समय से जंगलों में सक्रिय थे।

Read More : प्रदेश में सरकारी नौकरियों की बहार, 2.50 लाख पदों पर होगी भर्ती, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

Bijapur Naxali Surrender:  इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण के दौरान बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों, पुनर्वास योजनाओं और आत्मसमर्पण नीति से वे प्रभावित हुए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों में किए जा रहे विकास कार्यों और माओवादी संगठनों से जुड़े युवाओं के पुनर्वास के प्रयासों का यह सकारात्मक परिणाम है।

"बीजापुर में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण क्यों किया?"

सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों, पुनर्वास योजनाओं और आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर 8 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

"बीजापुर में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कौन हैं?"

ये सभी नक्सली बीजापुर जिले के पामेड़ और गंगालूर क्षेत्र से संबंधित हैं और माओवादी संगठन की मिलिशिया इकाई में सक्रिय थे।

"नक्सलियों का आत्मसमर्पण कहां हुआ?"

इन नक्सलियों ने तेलंगाना के कोत्तागुडम में पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

"बीजापुर नक्सली आत्मसमर्पण पर सरकार की क्या नीति है?"

छत्तीसगढ़ सरकार नक्सल प्रभावित युवाओं के लिए पुनर्वास, स्वरोजगार और सुरक्षा की गारंटी के साथ आत्मसमर्पण नीति चला रही है।

"क्या बीजापुर में और आत्मसमर्पण की उम्मीद है?"

पुलिस और प्रशासन को उम्मीद है कि विकास और शांति की पहल से और भी नक्सली मुख्यधारा में लौटेंगे।

शीर्ष 5 समाचार