Home » Breaking News » Today News And Live Update 26 August 2025
Today News And Live Update 26 August 2025/Image Credit: IBC24
बिलासपुर
सुकमा के पाकेला पोटाकेबिन स्कूल में 426 बच्चों के भोजन में फिनायल मामला
HC के चीफ जस्टिस की डीबी ने मीडिया रिपोर्ट पर लिया संज्ञान
मुख्य सचिव से व्यक्तिगत शपथ पत्र में मांगा जवाब
चीफ जस्टिस ने कहा- अगर कैजुअल्टी होती तो संभालना मुश्किल होता
डीएम सुकमा ने 3 सदस्यीय जांच समिति गठित की
एसडीएम और अफसरों को रिपोर्ट पेश करने का दिया है निर्देश
हाईकोर्ट ने कहा भविष्य में ऐसी घटना न हो
स्कूलों में भोजन पर विशेष सावधानी बरती जाए
मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर 2025 को
छतरपुर
रेत माफियाओं की गुंडागर्दी का वीडियो आया सामने
माइनिंग अधिकारी को धमकाकर अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर लेकर भागे
माइनिंग की टीम ने ट्रैक्टर किया था जब्त
सिविल लाइन थाने में की शिकायत
भोपाल.......
मध्यप्रदेश में गणेश चतुर्थी पर सामान्य अवकाश घोषित.....
कल रहेगी प्रदेश भर में छुट्टी....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कैबिनेट बैठक में की थी घोषणा....
गणेश चतुर्थी पर कलेक्टर देते थे स्थानीय अवकाश.....
अब गणेश चतुर्थी पर रहेगा पूरे प्रदेश में सामान्य अवकाश.....
भोपाल
शारिक मछली पर प्रशासन फिर करेगा बड़ी कार्रवाई....
मछली परिवार की अनंतपुरा कोकता बायपास क्षेत्र में 99 एकड़ जमीन का बुधवार से होगा सीमांकन....
2 राजस्व निरीक्षक और 12 से ज्यादा पटवारी करेंगे सीमाकंन....
अब तक 07 प्रॉपर्टी जमींदोज और करीब 125 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के बाद जिला प्रशासन की फिर होगी कार्रवाई....
पशुपालन विभाग ने की है इस जमीन को लेकर शिकायत....
शारिक मछली परिवार ने कई बिल्डर्स को भी बेची यह सरकारी जमीन....
बिलासपुर
करंट की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक की मौत
बालक के पिता गंभीर रूप से घायल, इलाज जारी
दीवार पर चढ़ने के दौरान से 11 केवी तार की चपेट में आया
बालक को बचाने के दौरान पिता भी झुलसे
सीपत थाना क्षेत्र के पंधी चारपारा का मामला
मुरैना
बेरियल चौराहे पर 1 घंटे से लगा है जाम
बारिश के कारण सड़क पर भरा पानी
जाम में एंबुलेंस भी फंसी, कई ई- रिक्शा पलटे
चौराहे पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प
यातायात पुलिस मौके पर पहुंची
जबलपुर- पेंशनर्स ने अर्धनग्न होकर निकाला मार्च,
टाऊन हॉल से घंटाघर तक किया अर्धनग्न प्रदर्शन
6वें,7वें वेतनमान के एरियर्स और DA देने की मांग,
बीते कई महीनों से क्रमिक आंदोलन कर रहे हैं पेंशनर्स,
DA बढाने छग सरकार की अनुमति खत्म करने की मांग
मांग पूरी न होने पर भोपाल में अर्धनग्न में प्रदर्शन करने की चेतावनी
धमतरी-
सीतानदी टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट टीम की कार्रवाई
सोनपुर ओडिशा में की छापेमार कार्रवाई
लाखों रुपए की बेशकीमती इमारती लकड़ी जब्त
सागौन लकड़ी से बने सोफा, कुर्सी और लकड़ी बरामद
तस्कर रिजर्व फॉरेस्ट एरिया से कर रहे है तस्करी
केशकाल
चित्रकूट MLA विनायक गोयल का काफिला सड़क हादसे का शिकार
MLA के काफिले की 3 कार आपस में टकराई
कार में बैठे कार्यकर्ता को आई मामूली चोटें
NH-30 पाटला ढाबा के सामने हुआ हादसा
बिलासपुर:
प्रभारी प्राचार्य ने महिला टीचर से की छेड़खानी
महिला टीचर ने लगाया बैड टच और धमकी का आरोप
जोगीपुर हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य मनीष वर्मा पर आरोप
शिकायत पर कोटा पुलिस ने किया केस दर्ज
मंदसौर: व्यापारी से हुई लूट का खुलासा
अंतर्राज्यीय डकैत गिरोह का भंडाफोड़
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
15 अगस्त को व्यापारी से हुई थी लूट
100 ग्राम सोना, 3 किलो चांदी सहित 13 लाख का मशरुका बरामद
दलौदा थाना पुलिस की कार्रवाई
भिलाई:
ईंट भट्ठी में मैनेजर की हत्या का मामला
3 मजदूरों ने मिलकर की थी मैनेजर की हत्या
आरोपियों ने पहले बताया गिरकर हुआ घायल
हॉस्पिटल में मौत के बाद हुआ हत्या का खुलासा
पुलिस ने रात में ही आरोपियों को किया था गिरफ्तार
3 आरोपियों में 1 नाबालिग भी शामिल
जबलपुर- MP की महिलाओं को शराबी बताने का मामला
अपने बयान पर माफी मांगने की बजाय भड़के जीतू पटवारी
मीडिया के सवालों पर बोले पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी
मप्र को बना दिया गया है शराबी प्रदेश
केंद्र की रिपोर्ट कह रही MP के युवाओं में बढ़ी नशाखोरी
तीज त्यौहार पर महिलाओं से पूछता हूँ सवाल
क्या शराबखोरी पर विपक्ष ना उठाए सवाल ? : जीतू
महिला मोर्चा के माध्यम से बिगाड़ी जा रही मेरी छवि
हम 1 कदम भी पीछे नहीं हटेंगे
मैं 100 बार उठाऊंगा आवाज़ : जीतू पटवारी
भोपाल
निकिता लोधी की गुमशुदगी का मामला..
परिजन ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से लगाई मदद की गुहार...
अर्चना तिवारी की तरह निकिता की भी तलाश की जाए..
DGP कैलाश मकवाना को भी सौंपा आवेदन, जांच तेज करने की मांग...
21 वर्षीय निकिता लोधी बीएससी की पढ़ाई कर रही थी…
18 अगस्त दोपहर 3 बजे रायसेन में ही कॉलेज फीस भरने निकली थी…
उसके बाद से लापता...
7 दिन गुजर जाने के बाद भी कोई अहम सुराग नहीं…
परिजन रायसेन जिले और आसपास के गांवों में कर रहे हैं तलाश…
निकिता रायसेन के गैरतगंज ग्राम झिरनिया की रहने वाली है...
परिजनों ने रायसेन पुलिस पर सवाल उठाए…
तेलंगाना से इनपुट मिलने के बाद जांच की रफ्तार तेज...
लापता निकिता की तलाश जारी..
पत्थलगांव:
निगरानी बदमाश के घर में छापेमारी कार्रवाई
पुलिस ने साढ़े 4 लाख रूपए का गांजा पकड़ा
आरोपी के घर के सोफे, कुलर से गांजा किया बरामद
पुलिस आरोपी के कार और स्कुटी को भी किया जब्त
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
बाहबहार थाने के कूकर गांव का मामला
नकली खाद पर बोले शिवराज....
अब तो बाजार में नकली खाद आ रही है, अब देश में ये भी होने लगा है,
खाद की बोरी के साथ कुछ भी पकड़ा जा रहा है, लेकिन मैनें प्रतिबंध लगा दिया है,
इन दवाओं का कोई वैज्ञानिक आधार ही नही है,
फिर भी चमकीले बोतल बनाकर बाजार में उतार दी है,
हमने तय कर दिया है, बिना जांच के कोई बाजार में नही आएंगी,
ये इललीगल है, इन्हें चलन से बाहर किया जाए
बनाने वाले कंपनी पर कार्रवाई की जा रही है,
केवल जांच में 642 दवाएं सही पायी गयी है,
मैंने अपनी आंखों से देखा है,
अमानक दवाओं के कारण किसानों की फसल खराब हो गयी है,
कंपनी सावधान हो जाएं, गड़बड़ी करने वालों को नही छोडेंगे,
कृषि के बाजार में 30 हजार दवाएं बिक रही थी,
अभी तक कोई रिजल्ट नही आया है, इससे कोई फायदा हो रहा है,
जांच में 22 हजार कंपनी आयी है, जिसमें से केवल 642 ही पाई गई है- शिवराज सिंह चौहान
भोपाल......
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बयान का विरोध तेज.....
बीजेपी महिला मोर्चा जलाएगा जीतू पटवारी का पुतला....
जीतू पटवारी से माफी मांगने की मांग.....
महिला मोर्चा का बोर्ड ऑफिस चौराहे पर प्रदर्शन कुछ ही देर में....
इंदौर --- इंदौर में सामने आया अर्चना तिवारी जैसा एक और मामला, अचानक गायब हुई लड़की...
इंदौर से 22 साल की लड़की श्रद्धा तिवारी अचानक दो दिन पहले हुई गायब...
गायब हुए 60 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन अब तक श्रद्धा का कोई पता नहीं चला है...
इंदौर की एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू किया सर्च ऑपरेशन...
इंदौर के गुजराती कॉलेज में पढ़ती है श्रद्धा तिवारी....
हैरान करने वाली बात यह है कि श्रद्धा अपना फोन भी घर पर छोड़ कर गई है...
लाल टीशर्ट में जो लड़की जाती दिख रही है वही श्रद्धा है...
इंदौर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह के मुताबिक परिवार के लोगों ने उसे डांटा था
डांट से नाराज होकर वह कहीं चली गई हैं
फिलहाल लड़की की तलाश जारी हैं....
ओसाका
ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में CM विष्णु देव साय शामिल
SAS सानवा कंपनी को निवेश के लिए आमंत्रित
खाद्य प्रसंस्करण इकाई में निवेश के लिए आमंत्रित
उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स सुविधा स्थापित करने किया आमंत्रित
अंबिकापुर-
लगातार बारिश के कारण शहर हुआ जल मग्न
मंत्री राजेश अग्रवाल के घर में भी घुसा पानी
पानी को पम्प लगाकर किया जा रहा बाहर
गांधी चौक पर स्थित है मंत्री का शासकीय निवास
दंतेवाड़ा-
जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश
आम जन जीवन अस्त व्यस्त
गीदम बीजापुर रोड में भरा पानी
भारी बारिश के कारण आवाजाही बंद
गीदम कड़ती पारा में 2 लोगों का रेस्क्यू किया गया
बिलासपुर: बीयर के बॉटल से महिला पर हमला
युवकों ने बीयर बॉटल फेंककर महिला को मारा
महिला के सिर और चेहरे में आई चोट
महिला को अस्पताल में किया गया भर्ती
घर के पास गणेश पंडाल लगाने को लेकर हुआ था विवाद
तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज
तालापारा मिनीमाता नगर में हुई घटना
सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला
जबलपुर- एक ही कार में सवार होकर निकले CM और BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष
बैनर्जी निवास से एयरपोर्ट रवाना हुए जेपी नड्डा और डॉ मोहन यादव
BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल भी हो रहे दिल्ली रवाना
3:30 बजे दिल्ली रवाना होंगे जेपी नड्डा, CM मोहन यादव और हेमंत खण्डेलवाल ।
दिल्ली:
PM मोदी की आगामी जापान यात्रा पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा
28 अगस्त की शाम को जापान की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे PM
29 और 30 अगस्त को भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे
आखिरी बार 2018 में वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए यात्रा की थी
यात्रा भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय एजेंडे के लिए समर्पित होगी
ग्वालियर
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान,
आरएसएस के मोहन भागवत से मुलाकात ओर अध्यक्ष पद के सवाल पर बोले,
मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो दायित्व सौंपा है,
उस पर चिड़िया की आंख की तरह लक्ष्य से काम कर रहा हूँ,
किसानों के लिए सोचता हूँ, किसानों के लिए जीता हूँ,
ना मैंने किसी पद के लिए सोचा है,
ना किसी ने कहा है- शिवराज सिंह चौहान
IBC24 का हाथ जोड़कर दिया जवाब।
बुरहानपुर: जर्जर सड़कों को लेकर कांग्रेस का विरोध
सड़के बनाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस
सिंधिबस्ती चौराहा पर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
15 दिनों में हादसे में 3 लोगों की हो चुकी है मौत
जबलपुर- BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ससुराल स्थित घर पहुंचे हेमन्त खण्डेलवाल
कुछ ही देर में CM डॉ मोहन यादव भी पहुंचेंगे बैनर्जी निवास
प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त खण्डेलवाल के साथ CM करेंगे जेपी नड्डा से मुलाकात
दोपहर 3:30 बजे जेपी नड्डा के साथ दिल्ली रवाना होंगे CM
अपडेट
बिलासपुर: नाले में बहे चौथे व्यक्ति की मिली लाश
SDRF की टीम ने शव को किया बरामद
उफनते नाले में बहे थे एक ही परिवार के 4 लोग
तीन बच्चों की पहले मिल चुकी है लाश
मरहीमाता मंदिर दर्शन के लिए आया था परिवार
कल शाम हुई थी घटना
बेलगहना चौकी क्षेत्र का मामला
टीकमगढ़: नवोदय विद्यालय की छात्रा की मौत
मौत के विरोध में आज जन आक्रोश रैली
भीम आर्मी, कांग्रेस, OBC महासभा के लोग शामिल
14 अगस्त को स्कूल में छात्रा की फांसी पर लटकती मिली थी लाश
परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
ब्रेकिंग
डूमरतराई थोक मार्केट की दुकान में लगी भीषण आग
14 घंटे बाद काबू पाया जा सका आग पर
फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां लगी आग बुझाने में
दोना पत्तल, प्लास्टिक आइटम की थी दुकान में
रात 10:30 बजे लगी आग, दोपहर 1:00 बजे पाया जा सका काबू
गणेश पूजा के चलते हैवी स्टॉक जमा था दुकान में
आग बुझाने के लिए जेसीबी से तोड़ना पड़ा दुकान का शटर
Today News And Live Update 26 August 2025: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे अगले सप्ताह जापान की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं। यह घोषणा उन्होंने हरियाणा के खरखौदा में मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट के उद्घाटन समारोह के दौरान की। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा की अगले सप्ताह मैं जापान जा रहा हूं। उन्होंने बताया कि यह यात्रा भारत-जापान के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है। प्रधानमंत्री 29 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक जापान और चीन की चार दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। अपनी यात्रा के पहले दो दिन यानी 29 और 30 अगस्त को वे जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के निमंत्रण पर 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
बिलासपुर
सुकमा के पाकेला पोटाकेबिन स्कूल में 426 बच्चों के भोजन में फिनायल मामला
HC के चीफ जस्टिस की डीबी ने मीडिया रिपोर्ट पर लिया संज्ञान
मुख्य सचिव से व्यक्तिगत शपथ पत्र में मांगा जवाब
चीफ जस्टिस ने कहा- अगर कैजुअल्टी होती तो संभालना मुश्किल होता
डीएम सुकमा ने 3 सदस्यीय जांच समिति गठित की
एसडीएम और अफसरों को रिपोर्ट पेश करने का दिया है निर्देश
हाईकोर्ट ने कहा भविष्य में ऐसी घटना न हो
स्कूलों में भोजन पर विशेष सावधानी बरती जाए
मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर 2025 को
छतरपुर
रेत माफियाओं की गुंडागर्दी का वीडियो आया सामने
माइनिंग अधिकारी को धमकाकर अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर लेकर भागे
माइनिंग की टीम ने ट्रैक्टर किया था जब्त
सिविल लाइन थाने में की शिकायत
भोपाल.......
मध्यप्रदेश में गणेश चतुर्थी पर सामान्य अवकाश घोषित.....
कल रहेगी प्रदेश भर में छुट्टी....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कैबिनेट बैठक में की थी घोषणा....
गणेश चतुर्थी पर कलेक्टर देते थे स्थानीय अवकाश.....
अब गणेश चतुर्थी पर रहेगा पूरे प्रदेश में सामान्य अवकाश.....
भोपाल
शारिक मछली पर प्रशासन फिर करेगा बड़ी कार्रवाई....
मछली परिवार की अनंतपुरा कोकता बायपास क्षेत्र में 99 एकड़ जमीन का बुधवार से होगा सीमांकन....
2 राजस्व निरीक्षक और 12 से ज्यादा पटवारी करेंगे सीमाकंन....
अब तक 07 प्रॉपर्टी जमींदोज और करीब 125 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के बाद जिला प्रशासन की फिर होगी कार्रवाई....
पशुपालन विभाग ने की है इस जमीन को लेकर शिकायत....
शारिक मछली परिवार ने कई बिल्डर्स को भी बेची यह सरकारी जमीन....
बिलासपुर
करंट की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक की मौत
बालक के पिता गंभीर रूप से घायल, इलाज जारी
दीवार पर चढ़ने के दौरान से 11 केवी तार की चपेट में आया
बालक को बचाने के दौरान पिता भी झुलसे
सीपत थाना क्षेत्र के पंधी चारपारा का मामला
मुरैना
बेरियल चौराहे पर 1 घंटे से लगा है जाम
बारिश के कारण सड़क पर भरा पानी
जाम में एंबुलेंस भी फंसी, कई ई- रिक्शा पलटे
चौराहे पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प
यातायात पुलिस मौके पर पहुंची
जबलपुर- पेंशनर्स ने अर्धनग्न होकर निकाला मार्च,
टाऊन हॉल से घंटाघर तक किया अर्धनग्न प्रदर्शन
6वें,7वें वेतनमान के एरियर्स और DA देने की मांग,
बीते कई महीनों से क्रमिक आंदोलन कर रहे हैं पेंशनर्स,
DA बढाने छग सरकार की अनुमति खत्म करने की मांग
मांग पूरी न होने पर भोपाल में अर्धनग्न में प्रदर्शन करने की चेतावनी
धमतरी-
सीतानदी टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट टीम की कार्रवाई
सोनपुर ओडिशा में की छापेमार कार्रवाई
लाखों रुपए की बेशकीमती इमारती लकड़ी जब्त
सागौन लकड़ी से बने सोफा, कुर्सी और लकड़ी बरामद
तस्कर रिजर्व फॉरेस्ट एरिया से कर रहे है तस्करी
केशकाल
चित्रकूट MLA विनायक गोयल का काफिला सड़क हादसे का शिकार
MLA के काफिले की 3 कार आपस में टकराई
कार में बैठे कार्यकर्ता को आई मामूली चोटें
NH-30 पाटला ढाबा के सामने हुआ हादसा
बिलासपुर:
प्रभारी प्राचार्य ने महिला टीचर से की छेड़खानी
महिला टीचर ने लगाया बैड टच और धमकी का आरोप
जोगीपुर हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य मनीष वर्मा पर आरोप
शिकायत पर कोटा पुलिस ने किया केस दर्ज
मंदसौर: व्यापारी से हुई लूट का खुलासा
अंतर्राज्यीय डकैत गिरोह का भंडाफोड़
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
15 अगस्त को व्यापारी से हुई थी लूट
100 ग्राम सोना, 3 किलो चांदी सहित 13 लाख का मशरुका बरामद
दलौदा थाना पुलिस की कार्रवाई
भिलाई:
ईंट भट्ठी में मैनेजर की हत्या का मामला
3 मजदूरों ने मिलकर की थी मैनेजर की हत्या
आरोपियों ने पहले बताया गिरकर हुआ घायल
हॉस्पिटल में मौत के बाद हुआ हत्या का खुलासा
पुलिस ने रात में ही आरोपियों को किया था गिरफ्तार
3 आरोपियों में 1 नाबालिग भी शामिल
जबलपुर- MP की महिलाओं को शराबी बताने का मामला
अपने बयान पर माफी मांगने की बजाय भड़के जीतू पटवारी
मीडिया के सवालों पर बोले पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी
मप्र को बना दिया गया है शराबी प्रदेश
केंद्र की रिपोर्ट कह रही MP के युवाओं में बढ़ी नशाखोरी
तीज त्यौहार पर महिलाओं से पूछता हूँ सवाल
क्या शराबखोरी पर विपक्ष ना उठाए सवाल ? : जीतू
महिला मोर्चा के माध्यम से बिगाड़ी जा रही मेरी छवि
हम 1 कदम भी पीछे नहीं हटेंगे
मैं 100 बार उठाऊंगा आवाज़ : जीतू पटवारी
भोपाल
निकिता लोधी की गुमशुदगी का मामला..
परिजन ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से लगाई मदद की गुहार...
अर्चना तिवारी की तरह निकिता की भी तलाश की जाए..
DGP कैलाश मकवाना को भी सौंपा आवेदन, जांच तेज करने की मांग...
21 वर्षीय निकिता लोधी बीएससी की पढ़ाई कर रही थी…
18 अगस्त दोपहर 3 बजे रायसेन में ही कॉलेज फीस भरने निकली थी…
उसके बाद से लापता...
7 दिन गुजर जाने के बाद भी कोई अहम सुराग नहीं…
परिजन रायसेन जिले और आसपास के गांवों में कर रहे हैं तलाश…
निकिता रायसेन के गैरतगंज ग्राम झिरनिया की रहने वाली है...
परिजनों ने रायसेन पुलिस पर सवाल उठाए…
तेलंगाना से इनपुट मिलने के बाद जांच की रफ्तार तेज...
लापता निकिता की तलाश जारी..
पत्थलगांव:
निगरानी बदमाश के घर में छापेमारी कार्रवाई
पुलिस ने साढ़े 4 लाख रूपए का गांजा पकड़ा
आरोपी के घर के सोफे, कुलर से गांजा किया बरामद
पुलिस आरोपी के कार और स्कुटी को भी किया जब्त
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
बाहबहार थाने के कूकर गांव का मामला
नकली खाद पर बोले शिवराज....
अब तो बाजार में नकली खाद आ रही है, अब देश में ये भी होने लगा है,
खाद की बोरी के साथ कुछ भी पकड़ा जा रहा है, लेकिन मैनें प्रतिबंध लगा दिया है,
इन दवाओं का कोई वैज्ञानिक आधार ही नही है,
फिर भी चमकीले बोतल बनाकर बाजार में उतार दी है,
हमने तय कर दिया है, बिना जांच के कोई बाजार में नही आएंगी,
ये इललीगल है, इन्हें चलन से बाहर किया जाए
बनाने वाले कंपनी पर कार्रवाई की जा रही है,
केवल जांच में 642 दवाएं सही पायी गयी है,
मैंने अपनी आंखों से देखा है,
अमानक दवाओं के कारण किसानों की फसल खराब हो गयी है,
कंपनी सावधान हो जाएं, गड़बड़ी करने वालों को नही छोडेंगे,
कृषि के बाजार में 30 हजार दवाएं बिक रही थी,
अभी तक कोई रिजल्ट नही आया है, इससे कोई फायदा हो रहा है,
जांच में 22 हजार कंपनी आयी है, जिसमें से केवल 642 ही पाई गई है- शिवराज सिंह चौहान
भोपाल......
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बयान का विरोध तेज.....
बीजेपी महिला मोर्चा जलाएगा जीतू पटवारी का पुतला....
जीतू पटवारी से माफी मांगने की मांग.....
महिला मोर्चा का बोर्ड ऑफिस चौराहे पर प्रदर्शन कुछ ही देर में....
इंदौर --- इंदौर में सामने आया अर्चना तिवारी जैसा एक और मामला, अचानक गायब हुई लड़की...
इंदौर से 22 साल की लड़की श्रद्धा तिवारी अचानक दो दिन पहले हुई गायब...
गायब हुए 60 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन अब तक श्रद्धा का कोई पता नहीं चला है...
इंदौर की एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू किया सर्च ऑपरेशन...
इंदौर के गुजराती कॉलेज में पढ़ती है श्रद्धा तिवारी....
हैरान करने वाली बात यह है कि श्रद्धा अपना फोन भी घर पर छोड़ कर गई है...
लाल टीशर्ट में जो लड़की जाती दिख रही है वही श्रद्धा है...
इंदौर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह के मुताबिक परिवार के लोगों ने उसे डांटा था
डांट से नाराज होकर वह कहीं चली गई हैं
फिलहाल लड़की की तलाश जारी हैं....
ओसाका
ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में CM विष्णु देव साय शामिल
SAS सानवा कंपनी को निवेश के लिए आमंत्रित
खाद्य प्रसंस्करण इकाई में निवेश के लिए आमंत्रित
उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स सुविधा स्थापित करने किया आमंत्रित
अंबिकापुर-
लगातार बारिश के कारण शहर हुआ जल मग्न
मंत्री राजेश अग्रवाल के घर में भी घुसा पानी
पानी को पम्प लगाकर किया जा रहा बाहर
गांधी चौक पर स्थित है मंत्री का शासकीय निवास
दंतेवाड़ा-
जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश
आम जन जीवन अस्त व्यस्त
गीदम बीजापुर रोड में भरा पानी
भारी बारिश के कारण आवाजाही बंद
गीदम कड़ती पारा में 2 लोगों का रेस्क्यू किया गया
बिलासपुर: बीयर के बॉटल से महिला पर हमला
युवकों ने बीयर बॉटल फेंककर महिला को मारा
महिला के सिर और चेहरे में आई चोट
महिला को अस्पताल में किया गया भर्ती
घर के पास गणेश पंडाल लगाने को लेकर हुआ था विवाद
तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज
तालापारा मिनीमाता नगर में हुई घटना
सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला
जबलपुर- एक ही कार में सवार होकर निकले CM और BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष
बैनर्जी निवास से एयरपोर्ट रवाना हुए जेपी नड्डा और डॉ मोहन यादव
BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल भी हो रहे दिल्ली रवाना
3:30 बजे दिल्ली रवाना होंगे जेपी नड्डा, CM मोहन यादव और हेमंत खण्डेलवाल ।
दिल्ली:
PM मोदी की आगामी जापान यात्रा पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा
28 अगस्त की शाम को जापान की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे PM
29 और 30 अगस्त को भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे
आखिरी बार 2018 में वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए यात्रा की थी
यात्रा भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय एजेंडे के लिए समर्पित होगी
ग्वालियर
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान,
आरएसएस के मोहन भागवत से मुलाकात ओर अध्यक्ष पद के सवाल पर बोले,
मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो दायित्व सौंपा है,
उस पर चिड़िया की आंख की तरह लक्ष्य से काम कर रहा हूँ,
किसानों के लिए सोचता हूँ, किसानों के लिए जीता हूँ,
ना मैंने किसी पद के लिए सोचा है,
ना किसी ने कहा है- शिवराज सिंह चौहान
IBC24 का हाथ जोड़कर दिया जवाब।
बुरहानपुर: जर्जर सड़कों को लेकर कांग्रेस का विरोध
सड़के बनाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस
सिंधिबस्ती चौराहा पर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
15 दिनों में हादसे में 3 लोगों की हो चुकी है मौत
जबलपुर- BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ससुराल स्थित घर पहुंचे हेमन्त खण्डेलवाल
कुछ ही देर में CM डॉ मोहन यादव भी पहुंचेंगे बैनर्जी निवास
प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त खण्डेलवाल के साथ CM करेंगे जेपी नड्डा से मुलाकात
दोपहर 3:30 बजे जेपी नड्डा के साथ दिल्ली रवाना होंगे CM
अपडेट
बिलासपुर: नाले में बहे चौथे व्यक्ति की मिली लाश
SDRF की टीम ने शव को किया बरामद
उफनते नाले में बहे थे एक ही परिवार के 4 लोग
तीन बच्चों की पहले मिल चुकी है लाश
मरहीमाता मंदिर दर्शन के लिए आया था परिवार
कल शाम हुई थी घटना
बेलगहना चौकी क्षेत्र का मामला
टीकमगढ़: नवोदय विद्यालय की छात्रा की मौत
मौत के विरोध में आज जन आक्रोश रैली
भीम आर्मी, कांग्रेस, OBC महासभा के लोग शामिल
14 अगस्त को स्कूल में छात्रा की फांसी पर लटकती मिली थी लाश
परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
ब्रेकिंग
डूमरतराई थोक मार्केट की दुकान में लगी भीषण आग
14 घंटे बाद काबू पाया जा सका आग पर
फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां लगी आग बुझाने में
दोना पत्तल, प्लास्टिक आइटम की थी दुकान में
रात 10:30 बजे लगी आग, दोपहर 1:00 बजे पाया जा सका काबू
गणेश पूजा के चलते हैवी स्टॉक जमा था दुकान में
आग बुझाने के लिए जेसीबी से तोड़ना पड़ा दुकान का शटर