‘कार्यकर्ताओं से कराएंगे ये काम, तो अगले साल जीत जाएंगे राजस्थान विधानसभा चुनाव’, कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने कही ये बात
Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अगर पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं व स्थानीय नेताओं का अच्छे से इस्तेमाल किया...
Congress protest
जयपुर। Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अगर पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं व स्थानीय नेताओं का अच्छे से इस्तेमाल किया तो राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव आसानी से जीत जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई अनिर्णय की स्थिति नहीं है। इसके साथ ही राहुल ने आगामी विधानसभा चुनाव में किसी चेहरे विशेष को आगे किए जाने संबंधी सवाल को यह कहते हुए टाल दिया कि इसका जवाब पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दे सकते हैं।
read more: बढ़ते क्षेत्रीय खतरों के मद्देनजर जापान ने राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति को अपनाया
राजस्थान में अगले साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने के कई नेताओं के दावों के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा, ‘‘हमारे कार्यकर्ताओं की ताकत अविश्वसनीय है और अगर हमने जो हमारे कार्यकर्ता हैं, जो हमारे निचले स्तर के नेता हैं, उनका अच्छी तरह इस्तेमाल किया तो हम चुनाव बहुत आसानी से जीत जांएगे।’’राहुल ने कहा, ‘‘जो लोग हमारे लिए काम करते हैं, जो लोग हमारे लिए लड़ते हैं अगर उनको हमने सही जगह दे दी तो यहां पर भयंकर जीत होगी।’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में भारत जोड़ो यात्रा को अभिभूत करने वाली प्रतिक्रिया देखने को मिली है।राज्य में कुछ नेताओं को पार्टी द्वारा नोटिस जारी किए जाने के मामले में 80 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने व अनिश्चय की स्थिति होने पर राहुल ने कहा, ‘‘कोई अनिर्णय की स्थिति नहीं है। यह थोड़ा थोड़ा होता रहता है। कोई बड़ी समस्या नहीं है।’’राज्य में पार्टी अगला विधानसभा चुनाव क्या किसी चेहरे पर लड़ेगी, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं हूं। यह सवाल (मल्लिकार्जुन) खरगे जी से पूछिए।’’
read more: मोटे अनाज पर नेपाल-भारत कृषि बैठक आयोजित

Facebook



