#SarkarOnIBC24: ‘खाट पंचायत..कितनी बनेगी बात? राजगढ़ में 100 खाटों पर सैंकड़ों किसानों से संवाद करेंगे राहुल गांधी

Bharat Jodo Nyay Yatra: 'खाट पंचायत..कितनी बनेगी बात? राजगढ़ में 100 खाटों पर सैंकड़ों किसानों से संवाद करेंगे राहुल गांधी

#SarkarOnIBC24: ‘खाट पंचायत..कितनी बनेगी बात? राजगढ़ में 100 खाटों पर सैंकड़ों किसानों से संवाद करेंगे राहुल गांधी
Modified Date: February 28, 2024 / 11:59 pm IST
Published Date: February 28, 2024 11:59 pm IST

नई दिल्ली। Bharat Jodo Nyay Yatra कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को मुरैना से MP में प्रवेश करेगी। लोकसभा चुनाव के लिहाज से इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है। यात्रा के जरिये राहुल गांधी कांग्रेस के लिए माहौल बनाएंगे। यात्रा के साथ-साथ ऱाहुल खाट पंचायत में किसानों से संवाद भी करेंगे।

Read More: V. Senthil Balaji Bail Plea Rejected : पूर्व मंत्री को हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका, खारिज की जमानत याचिका

Bharat Jodo Nyay Yatra मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, ब्यावरा, शाजापुर, मक्सी, उज्जैन, बदनावर, रतलाम और सैलानाल मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का यही रुट होगा। 2 मार्च से 6 मार्च तक राहुल की 5 दिवसीय यात्रा ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन, धार और रतलाम को कवर करते हुए राजस्थान में प्रवेश करेंगे। इस दौरान राहुल 5 मार्च को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे। मध्यप्रदेश मे यात्रा को सफल बनाने के कांग्रेस उत्साहित है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी खुद तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।

 ⁠

Read More: Desi Bhabhi Sexy Video: शॉर्ट ड्रेस में देसी भाभी ने उड़ाया गर्दा, सेक्सी वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग

राहुल गांधी राजगढ़ के ब्यावरा में खाट पंचायत करेंगे। ब्यावरा में 100 खाटों पर सैंकड़ों किसानों से संवाद करेंगे। राहुल गांधी खाट पंचायत में मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों की चर्चा करेंगे। न सिर्फ मोदी सरकार की बल्कि मध्यप्रदेश सरकार की भी किसान विरोधी योजनाओं पर बातचीत करेंगे। कांग्रेस खाट पंचायत की तैयारी में जुटी है तो बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस की खाट तो जनता ने पहले ही खड़ी कर दी है।

Read More: Desi Bhabhi Sexy Video: शॉर्ट ड्रेस में देसी भाभी ने उड़ाया गर्दा, सेक्सी वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग

बहरहाल लोकसभा चुनाव नजदीक है। एक तरफ बीजेपी जहां मिशन 400 पार के नारा को सफल बनाने माइक्रो लेवल की रणनीति पर काम कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस राहुल की यात्रा के जरिए सियासी माहौल बनाने की कोशिश कर रही है। ऐसे में बड़ा सवाल ये कि क्या 2024 की रेस कांग्रेस यात्रा वाली पॉलिटिक्स से जीत पाएगी।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।