Bihar Election Result 2025: महागठबंधन की करारी मात के बीच राहुल गांधी का ‘थैंक्यू’, करेंगे हार की समीक्षा, NDA की जीत को लेकर कही ये बात

महागठबंधन की करारी मात के बीच राहुल गांधी का 'थैंक्यू', Rahul Gandhi's 'Thank You' amid the crushing defeat of the Grand Alliance

Bihar Election Result 2025: महागठबंधन की करारी मात के बीच राहुल गांधी का ‘थैंक्यू’, करेंगे हार की समीक्षा, NDA की जीत को लेकर कही ये बात

Bihar Election Result 2025. Image Source- IBC24 Archive

Modified Date: November 15, 2025 / 12:19 am IST
Published Date: November 14, 2025 9:52 pm IST

पटना: Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव के रूझान अब परिणाम में बदलने लगे हैं। 243 में से 202 सीटों के साथ NDA रिकॉर्ड जीत की ओर है, जबकि महागठबंधन के खाते में 37 सीटें आ रही हैं। कांग्रेस की इस चुनाव में बुरी हार हुई है। इस बीच अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक्स पोस्ट सामने आया है।

उन्होंने एक्स पर लिखा कि मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है। हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था। यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है। कांग्रेस पार्टी और गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे।

 ⁠

यह जनादेश नहीं बल्कि चुनाव आयोग का करिश्मा है : राजद

Bihar Election Result 2025: चुनाव परिणामों को लेकर राजद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि यह जनादेश हो हीं नहीं सकता। यह चुनाव परिणाम किसी के भी गले के नीचे नहीं उतर रहा है। यह निश्चित रूप से चुनाव आयोग का करिश्मा कहा जाएगा। सच्चाई तो यह है जिन उम्मीदवारों को जीत मिली है उसके बड़ी संख्या वैसे उम्मीदवारों की है जिन्हें खुद भी अपने जीत का किंचित मात्र भी भरोसा नहीं था। गगन ने कहा कि जब यही करना था तो चुनाव का नाटक हीं नहीं करवाना चाहिए था। ऐसे हीं सभी को जीत का सार्टिफिकेट थमा देते। कुछ समीक्षकों द्वारा जीत के जो कारक बताए जा रहे हैं, यदि उन कारकों को हीं आधार मान लिया जाए तो भाजपा से ज्यादा सीटें जदयू को आना चाहिए था। राजद तो पिछले 20 वर्षों से विपक्ष में है और जनता के मुद्दों पर संघर्ष करती रही है। आगे भी जनता से जुड़े मुद्दों पर आवाज उठाते रहेंगे।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।