Gandhi's Lok Sabha Membership disqualified

राहुल गांधी ही नहीं, नेहरू-गांधी परिवार के इन नेताओं की भी जा चुकी संसद की सदस्यता

Gandhi's Lok Sabha Membership disqualified नेहरू-गांधी परिवार के तीसरे सदस्य हैं राहुल जिन्हें गंवानी पड़ी अपनी संसद सदस्यता, जानें इतिहास

Edited By :   Modified Date:  March 25, 2023 / 02:43 PM IST, Published Date : March 25, 2023/2:43 pm IST

Gandhi’s Lok Sabha Membership disqualified: हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है। जिसके बाद पूरे देश में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन आपको पता दें राहुल गांधी नेहरू-गांधी परिवार के पहले ऐसे सदस्य नहीं है जिसकी संसद सदस्यता गई हो। वे इस परिवार के तीसरे व्यक्ति हा जिनकी सदस्यता रद्द की गई है।

सदस्यता गंवाने वाले राहुल तीसरे व्यक्ति

Gandhi’s Lok Sabha Membership disqualified: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, नेहरू-गांधी परिवार के तीसरे सदस्य हैं, जिनको अपनी संसद सदस्यता गंवानी पड़ी है। इसके पहले उनकी दादी इंदिरा गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी को भी अपनी लोकसभा सदस्यता गंवानी पड़ी थी। साल 2004 में सोनिया गांधी यूपी की रायबरेली सीट से लोकसभा सांसद चुनी गई थीं। वह सरकार में किसी पद पर नहीं थीं। लेकिन उस वक्त उन्हें राष्ट्रीय सलाहकार परिषद का चेयरमैन बनाया गया था।

सोनिया ने दिया लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा

Gandhi’s Lok Sabha Membership disqualified: विपक्ष ने इसे लाभ का पद बताते हुए राष्ट्रपति से उनकी संसद सदस्यता खारिज करने की मांग की। लाभ के पद को लेकर इससे पहले जया बच्चन की सदस्यता रद्द की जा चुकी थी। ऐसे में दबाव बढ़ता देख, साल 2006 में उन्होंने खुद ही लोकसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफ़ा दे दिया था। हालांकि बाद में सोनिया रायबरेली से दोबारा चुनाव लड़कर फिर सांसद बन गई थीं।

इंदिरा के खिलाफ राजनारायण पहुंचे कोर्ट

Gandhi’s Lok Sabha Membership disqualified: साल 1971 के लोकसभा चुनाव में इंदिरा गांधी यूपी की रायबरेली सीट से चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री बनी थीं। उन्होंने संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के राज नारायण को रिकॉर्ड 11 लाख वोटों से हराया था। लेकिन राज नारायण उनकी इस जीत के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गए। उन्होंने इंदिरा गांधी पर चुनाव जीतने के लिए गलत तरीके अपनाने और पीएम रहते हुए अपने पद के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया था।

1975 में हुई थी सदस्यता रद्द

Gandhi’s Lok Sabha Membership disqualified: इस मामले की सुनवाई के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस जगमोहन लाल सिन्हा इस नतीजे पर पहुंचे कि इंदिरा गांधी ने वाकई चुनाव जीतने के लिए अनैतिक तरीकों का इस्तेमाल किया था। इसके बाद 12 जून 1975 को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए उन्होंने इंदिरा गांधी का चुनाव रद्द कर दिया और अगले 6 सालों तक उनके चुनाव लड़ने पर भी रोक लगा दी। ठीक इसी दिन यानी 12 जून को ही गुजरात विधानसभा में भी कांग्रेस की करारी हार हुई थी।

ये भी पढ़ें- पुरानी पेंशन को लेकर ताजा अपडेट आया सामने, पेंशन को लेकर वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ें- इस नेता ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- हिल जाएगी पीएम की कुर्सी, लोकसभा चुनाव में नहीं मिलेगी बहुमत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें