Supriya Shrinate On Rahul Bharat Mata Statement

Supriya Shrinate On BJP: राहुल जी ने पूछा क्या हैं भारत माता? सुप्रिया श्रीनेत ने दिया करारा जबाव, कहा- गंदी राजनीति बंद करें भाजपा

Supriya Shrinate On Rahul Bharat Mata Statement राहुल जी ने पूछा क्या हैं भारत माता? कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने दिया जबाव

Edited By :   Modified Date:  November 21, 2023 / 01:16 PM IST, Published Date : November 21, 2023/1:16 pm IST

Supriya Shrinate On Rahul Bharat Mata Statement: राजस्थान में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी का एक बयान इन दिनों शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है। इस बयान को काटकर बीजेपी लगातार राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर हमलावर है। वे सभा को संबोधित करते हुए बोल रहे है कि भारत माता कौन है। इस मामले ने तूल पकड़ने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का करारा जबाव दिया है। इस मामले में श्रीनेत ने अपना बयान सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बीजेपी पर हमला बोला है।

Supriya Shrinate On Rahul Bharat Mata Statement: सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भारत माता के नाम पर जो गंदी धिनौनी राजनीति बीजेपी कर रही है। छोटी सी बाइट काट कर वो और कुछ नहीं उनकी घबराहट है। ये बौखलाहट उनकी हार का डर दिखाता है। क्या गलत पूछा है राहुल गांधी नेठीक ही तो पूछ रहें है। क्या है भारत माता? क्या भारत माता सिर्फ नदी, नाले, पेड़, पल्लव खेत, खलिहानस पहाड़ और बादियां है?

Supriya Shrinate On Rahul Bharat Mata Statement: जी नहीं, भारत माता हम है, आप है इस देश के लोग है। हर व्यक्ति जो अपने आप को भारतीय कहता है उसमें भारत माता का स्वरूप है। फिर चाहे वो दलित हो, शोषित हो, वंचित हो, आदिवासी हो, पिछड़ा हो। किसी भी धर्म का हो, किसी भी जाति का हो। अगर आप भारतीय है तो आप भारत माता के सपूत है, भारत माता के बेटे और बेटियां है और उन भारत माता की बेटे और बेटियों के साथ अन्याय करने वाले भारत माता पर गंदी राजनीति करेंगे। शर्म करो भाजपाईयों।

क्या बोले थे राहुल

Supriya Shrinate On Rahul Bharat Mata Statement: राहुल गांधी राजस्थान के बूंदी में जनसभा करने पहुंचे थे। बूंदी में हिंडौली विधायक अशोक चांदना ने भारत माता की जय का नारा लगाया तो राहुल गांधी ने पूछा कि भारत माता कौन है? उन्होंने कहा, ये भारत माता धरती है और हर आदमी जिसमें इस नारे की आवाज गूंजती है वो भारत माता है। मैंने सदन में भी पूछा था कि कौन भारत माता है? मैं ये जानना चाहता हूं कि ये भारत माता कौन है। आदिवासी कितने, गरीब कितने, अमीर कितने, मैं ये जानना चाहता हूं। इसके बाद राहुल का ये बयान काटकर बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया था।

ये भी पढ़ें- RJ Congress Ghosna Patra For Woman: कांग्रेस के पिंक पत्र में महिला के लिए की ये घोषणा, महिला शक्ति से किए ये बड़े वादे

ये भी पढ़ें- Rajasthan Manifasto For Youth 2023: कांग्रेस के घोषणा पत्र में युवाओं के लिए खुला पिटारा, रोजगार को लेकर किया बड़ा वादा

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें