गुर्जर आंदोलन से रेल मुसाफिर परेशान, बुधवार-31, गुरूवार-11, शुक्रवार-2 ट्रेनें रद्द, कई के रूट में बदलाव.. पढ़िए पूरी खबर

गुर्जर आंदोलन से रेल मुसाफिर परेशान, बुधवार-31, गुरूवार-11, शुक्रवार-2 ट्रेनें रद्द, कई के रूट में बदलाव.. पढ़िए पूरी खबर

  •  
  • Publish Date - February 13, 2019 / 03:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नई दिल्ली। राजस्थान में जारी गुर्जर आंदोलन के चलते रेल मुसाफिरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार तक कई ट्रेनें रद्द की गई हैं साथ ही कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है, जिसकी वजह ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। बुधवार यानी आज 31, गुरुवार को 11 और शुक्रवार को दो ट्रेनें रद्द रहेंगे। वहीं दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

पढ़ें-करोलबाग के होटल में भीषण आग, 17 लोगों की मौत, कई झुलसे

रेल अधिकारियों के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया है। इसके चलते ट्रेन यातायात काफी प्रभावित हुई है। रूट डायवर्ट करने के चलते ट्रेनें घंटों लेट चल रही है। ट्रेनें रद्द होने और रूट डायवर्ट करने के कारण राजस्थान, मध्य प्रदेश, मुंबई और दक्षिण भारत की ओर जाने वाले यात्री पिछले पांच दिनों से परेशान हैं।

13 फरवरी को रद रहने वाली मुख्य ट्रेन

मुंबई-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस (19023/19024), बांद्रा-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति (12907) मुंबई-अमृतसर गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस (12903/12904), मुंबई-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी (12953), जम्मूतवी-इंदौर एक्सप्रेस (22942) मंदसौर-मेरठ लिंक एक्सप्रेस (29019/29020),  हापा-कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस (12475), अहमदाबाद-निजामुद्दीन गुजरात संपर्क क्रांति (12917) बांद्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस (22917), बांद्रा-देहरादून एक्सप्रेस (19019/19020), इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12415/12416), चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस (12218) जयपुर-ओखा एक्सप्रेस (19574), कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस (12059/12060), कोटा-ऊधमपुर एक्सप्रेस (19805) हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर इंटरसिटी (12963/12964), उदयपुर सिटी-पाटिलपुत्र हमसफर एक्सप्रेस (19669) हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस (12910), हरिद्वार-वलसाड एक्सप्रेस (12912) कटड़ा-बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस (12472), राजेंद्र नगर-अजमेर एक्सप्रेस (12395)

14 फरवरी को रद रहने वाली मुख्य ट्रेनें
देहरादून-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस (19020/19019), हरिद्वार-बांद्रा एक्सप्रेस (22918) मेरठ सिटी-मंदसौर लिंक एक्सप्रेस (29020), कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी (12059/12060) बांद्रा टर्मिनल-रामनगर एक्सप्रेस (19061) बांद्रा टर्मिनल-कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस (12471) हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर इंटरसिटी (12963)

15 फरवरी को रद रहने वाली ट्रेन
देहरादून-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस (19020)मेरठ सिटी-मंदसौर लिंक एक्सप्रेस (29020)

रद्द रहेगी दुर्ग हमसफर ट्रेन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में खोदरी-अनूपपुर रेलखंड पर रेल लाइन दोहरीकरण का काम चल रहा है, जिस कारण कई ट्रेनों को रद करने करने का फैसला किया गया है।

दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 12,15,19,22 व 26 फरवरी और 1 व 5 मार्च को रद रहेगी। हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस 13, 16, 20, 23, व 27 फरवरी और 2 व 6 मार्च को रद रहेगी। दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस 13,20 व 27 फरवरी को तथा जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस 15 व 22 फरवरी और 1 मार्च को रद रहेगी।