रेल मंत्रालय ने केरल में और अधिक ट्रेन ठहराव स्थल को मंजूरी दी: भाजपा
रेल मंत्रालय ने केरल में और अधिक ट्रेन ठहराव स्थल को मंजूरी दी: भाजपा
तिरुवनंतपुरम, आठ जनवरी (भाषा) रेल मंत्रालय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर के अनुरोध पर केरल में 15 से अधिक ट्रेनों के लिए अतिरिक्त ठहराव को मंजूरी दे दी है। पार्टी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
भाजपा ने एक बयान में कहा कि दक्षिणी केरल के धनुवाचपुरम और बलरामपुरम गांवों से लेकर राज्य के उत्तरी भाग में स्थित वडाकारा और कन्नूर तक अतिरिक्त ठहराव को मंजूरी दी गई है।
पार्टी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा चंद्रशेखर को भेजा गया एक पत्र भी साझा किया। पार्टी ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जनता की सुविधा के लिए केरल में अधिक ट्रेन ठहराव स्थल के अनुरोध को ‘‘मंजूरी दे दी गई है’’।
मंत्री ने चंद्रशेखर को लिखे अपने पत्र में कहा है, ‘‘आपको यह जानकर खुशी होगी कि केरल राज्य में विभिन्न ट्रेन ठहराव स्थल को मंजूरी दे दी गई है, जिसे अनुलग्नक के रूप में संलग्न किया गया है।’’
भाषा सुरभि प्रशांत
प्रशांत

Facebook


