रेलवे सांसदों को ऑनलाइन आरक्षित टिकट बुक करने में मदद के लिए सॉफ्टवेयर विकसित कर रहा : सरकार

रेलवे सांसदों को ऑनलाइन आरक्षित टिकट बुक करने में मदद के लिए सॉफ्टवेयर विकसित कर रहा : सरकार

  •  
  • Publish Date - July 23, 2025 / 11:21 PM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 11:21 PM IST

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) सरकार ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि रेल मंत्रालय ने एक सॉफ्टवेयर विकसित करने की पहल की है, जिससे सांसदों को ऑनलाइन आरक्षित टिकट बुक करने में मदद मिलेगी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस सदस्य एमके राघवन के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। राघवन ने सवाल किया था कि क्या लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों के लिए समर्पित ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग पोर्टल शुरू करने की सरकार की कोई योजना है।

इसके जवाब में वैष्णव ने कहा कि मौजूदा और पूर्व सांसदों द्वारा ऑनलाइन आरक्षित टिकट बुक करने के लिए एक सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन टिकट बुक/रद्द करने में मदद मिलेगी।

भाषा अविनाश पारुल

पारुल