Diwali-Chhath Special Train

Diwali-Chhath Special Train : रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, दिवाली और छठ पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

Diwali-Chhath Special Train : दिवाली और छठ के मौके पर भी रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। ट्रेनों में वेटिंग से बचने के लिए लोग

Edited By :   Modified Date:  October 14, 2023 / 04:25 PM IST, Published Date : October 14, 2023/4:25 pm IST

नई दिल्ली : Diwali-Chhath Special Train : देश में इस वक्त फेस्टिवल सीजन चल रहा है। वहीं आने वाले दिनों में कई त्योहार भी आएंगे, जिसको लेकर लोग अपने घर जाने की भी तैयारी करते हैं। लोग जब त्योहारों के मौके पर अपने घरों की तरफ जाते हैं तो उन्हें ट्रेन सबसे सरल और सुगम साधन लगता है। ट्रेन में आसानी से लंबी दूरी की यात्रा तय की जा सकती है। ऐसे में लोग अभी से घर जाने के लिए अपनी ट्रेन की टिकट भी बुक करने लगे हैं, ताकी त्योहारों के टाइम में वेटिंग से बचा जा सके। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से भी कुछ कदम उठाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : CG Congress 1st List 2023: रमन सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने महिला उम्मीदवार पर खेला दांव, 6 विधायकों की कटी टिकट, पहले चरण के 20 सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान!

ट्रेन टिकट

Diwali-Chhath Special Train :  लोग ट्रेनों के जरिए कम दूरी और लंबी दूरी का अपना सफर तय करते हैं। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से भी कई स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की जाती है। अब दिवाली और छठ के मौके पर भी रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। ट्रेनों में वेटिंग से बचने के लिए लोग इन स्पेशल ट्रेनों में भी अपने बुकिंग कर सकते हैं।

स्पेशल ट्रेन

Diwali-Chhath Special Train :  दिवाली और छठ के मौके पर बिहार जाने वाले लोगों के लिए दिल्ली से कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया गया है। इनका ऐलान भी रेलवे के जरिए किया गया है। ऐसे में अब रेलवे की ओर से दिल्ली से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकी लोग फेस्टिवल सीजन में आसानी से अपने घर तक का सफर तय कर सकें।

यह भी पढ़ें : India Vs Pakistan World Cup Match Live: पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका, 50 रन बनाकर आउट हुए बाबर आजम 

यहां जानिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन के बारे में जो दिल्ली से चलेंगी-

Diwali-Chhath Special Train :  Train 1 – Anand Vihar Terminal Jayanagar Special (04060/04059)
Train 2 – Anand Vihar Terminal Gorakhpur Special (04488/04487)
Train 3 – Anand Vihar Terminal Jogbani Special (04010/04009)
Train 4 – Anand Vihar Terminal Saharsa Special (01664/01663)
Train 5 – New Delhi Darbhanga Special (04012/04011)
Train 6 – Muzaffarpur Express Special (05271/05272)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp