नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) सरकार ने बुधवार को संसद में बताया कि भारतीय रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में यात्रियों के किराए पर 45 प्रतिशत सब्सिडी दी है, जो 60,466 करोड़ रुपये है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल में हुई रेल किराया वृद्धि पर कई सांसदों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में यह जानकारी दी।
वैष्णव ने बताया कि भारतीय रेलवे 720 करोड़ से ज़्यादा यात्रियों को किफ़ायती परिवहन सेवा प्रदान करता है और इसके किराये दुनिया में सबसे कम हैं, यहां तक कि पड़ोसी देशों की तुलना में भी।
वैष्णव ने लोकसभा में विभिन्न प्रश्नों के लिखित उत्तर में बताया, ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 में लोगों की यात्रा पर दी गयी कुल सब्सिडी 60,466 करोड़ रुपये (अनंतिम) है। यह किराए पर 45 प्रतिशत सब्सिडी के बराबर है।’’
उन्होंने बताया कि पांच साल से अधिक समय के बाद रेल किरायों को इस साल एक जुलाई से ‘‘तर्कसंगत’’ बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि किराये में वृद्धि बहुत कम है, प्रीमियम श्रेणियों के लिए यह आधे पैसे प्रति किलोमीटर से लेकर दो पैसे प्रति किलोमीटर तक है।
मंत्री ने कहा कि साधारण द्वितीय श्रेणी में 500 किलोमीटर तक किराए में वृद्धि नहीं की गयी है, इसके बाद प्रति यात्री प्रति किलोमीटर केवल आधा पैसा ही बढ़ाया गया है।
भाषा सुभाष अविनाश
अविनाश