छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में हो सकती है बारिश : Rain again in Chhattisgarh Due to western disturbance

छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: February 25, 2022 1:38 pm IST

रायपुरः Rain again in Chhattisgarh मौसम विभाग ने आज एक बार फिर छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के साथ एक और सिस्टम बन रहा है। जिसके चलते एक आज भी कई इलाकों में बारिश हो सकती है। गुरूवार से ही छत्तीसगढ़ के सरगुजा, बिलासपुर संभाग के जिलों में मौसम में परिवर्तन हुआ है। कल से इन संभागों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। वहीं अब मौसम विभाग ने आज एक बार फिर बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Rain again in Chhattisgarh गुरुवार को भी रायपुर समेत प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। सुबह हल्की ठंड के साथ दोपहर की धूप अब चुभने लगी है और गर्मी बढ़ने लगी है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव के संकेत नहीं हैं।

 ⁠

Read more :  आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में एकमुश्त 3000 रुपए का इजाफा, यहां सीएम ने किया ऐलान 

बता दें कि गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस रहा। दोनों ही सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहे। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान कृषि विज्ञान केंद्र डूमरबहार में 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Read more : शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन अब भी जारी


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।