अब ऐप से नियंत्रित होगी बारिश, कम-ज्यादा या आगे-पीछे भी कर सकेंगे
बारिश नियंत्रित करने वाली ऐप विकसित की जा रही है : रावत Rain control app is being developed, will be able to increase or decrease the rain
Weather news in hindi
देहरादून, 30 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह कह रहे हैं कि एक ऐसी ऐप्लीकेशन विकसित की जा रही है जो अत्यधिक बारिश को नियंत्रित कर सकती है ।
पढ़ें- अफगानिस्तान में खत्म हुआ दो दशक से चल रहे अमेरिकी सैन्य अभियान, लंबे युद्ध पर भी लगा पूर्ण विराम
रावत ट्विटर पर सामने आए एक वीडियो में यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि ऐसी ऐप आने वाली है, जिससे किसी भी स्थान पर बारिश को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘अब तो एक ऐसी ऐप भी आ रही है, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि अगर कहीं ज्यादा बारिश हो रही है तो उसे आगे-पीछे या ज्यादा-कम कर सकते हैं।’’
पढ़ें- तबाही मचाने के बाद कमजोर पड़ा तूफान ‘इडा’, सैकड़ों लोगों को बचाने राहत अभियान जारी
उन्होंने कि वह इस संबंध में जल्द ही केंद्र के सामने प्रस्तुतिकरण देंगे और अगर केंद्र ऐप को अनुमति दे देता है तो यह कई राज्यों के लिए बहुत उपयोगी होगा ।
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया है कि क्या मंत्री यह बयान देते समय गंभीर थे। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह वीडियो कब और कहां बनाया गया ।

Facebook



