राजस्थान के कई इलाकों में बारिश के आसार

राजस्थान के कई इलाकों में बारिश के आसार

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 04:16 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 04:16 PM IST

जयपुर, 18 सितंबर (भाषा) राजस्थान के पूर्वी हिस्से में अगले 24 घंटे तक बारिश होने की संभावना है।

जयपुर के मौसम केंद्र के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में बुधवार सुबह तक चौबीस घंटे में कहीं कहीं बूंदाबांदी से लेकर हल्की व मध्यम बारिश हुई जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा।

उसने बताया कि इस अवधि के दौरान धौलपुर में सबसे अधिक 33 मिलीमीटर बारिश हुई।

जयपुर के मौसम केंद्र के अनुसार, मध्यप्रदेश के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र बुधवार को कमजोर होकर निम्न दबाव के क्षेत्र मे तब्दील हो गया। वर्तमान में यह उत्तरी मध्यप्रदेश के ऊपर है।

मौसम केंद्र ने बताया कि निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव के कारण राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल गरजने और 24 घंटे तक बारिश होने की संभावना है।

उसने बताया कि जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा के कुछ हिस्सों में बुधवार को बादल गरजने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, धौलपुर, भरतपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान है।

जयपुर के मौसम केंद्र ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में 19 सितंबर से पुन: कमी होने तथा कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

उसने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और शेखावाटी के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटे के दौरान बादल गरजने के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, शेष भागों में मुख्यतः शुष्क मौसम रहने का अनुमान है।

भाषा पृथ्वी नरेश प्रीति

प्रीति

प्रीति