राजस्थान में कई जगह बारिश का पूर्वानुमान

राजस्थान में कई जगह बारिश का पूर्वानुमान

राजस्थान में कई जगह बारिश का पूर्वानुमान
Modified Date: May 11, 2025 / 02:53 pm IST
Published Date: May 11, 2025 2:53 pm IST

जयपुर, 11 मई (भाषा) राजस्थान के कुछ भागों में अगले दो से तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और अगले सप्ताह भीषण गर्मी का नया दौर शुरू होने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

आईएमडी के जयपुर केंद्र ने बताया कि राज्य के कुछ भागों में आगामी दो से तीन दिन कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।

पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 13 मई से व पूर्वी राजस्थान में 14 मई से अधिकांश स्थानों पर आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है।

 ⁠

इसके अनुसार आगामी दिनों में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 15 मई को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने और भीषण गर्मी का नया दौर शुरू होने की संभावना है।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी


लेखक के बारे में