गुड़गांव लोकसभा सीट से राज बब्बर ने नामांकन दाखिल किया, भाजपा पर साधा निशाना

गुड़गांव लोकसभा सीट से राज बब्बर ने नामांकन दाखिल किया, भाजपा पर साधा निशाना

  •  
  • Publish Date - May 3, 2024 / 10:22 PM IST,
    Updated On - May 3, 2024 / 10:22 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

गुरुग्राम, तीन मई (भाषा) अभिनेता राज बब्बर ने शुक्रवार को कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर गुड़गांव लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और कहा कि भाजपा पूरी तरह से व्याकुल है क्योंकि उसे हार का अहसास हो गया है।

राज बब्बर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरी तरह से व्याकुल है क्योंकि उसे आम चुनाव में अपनी हार का एहसास हो गया है।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर उनकी पार्टी केंद्र की सत्ता में आती है तो हरियाणा से सभी अपराधियों का सफाया सुनिश्चित करेगी और शांति स्थापित करेगी।

अधिकारियों ने बताया कि बब्बर ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया।

उन्होंने बताया कि स्वयं शासन पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र ठकरान और निर्दलीय उम्मीदवार सिंह राम ने भी जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव के कार्यालय में गुड़गांव सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।

बब्बर के नामांकन पत्र दाखिल करने जाने से पहले यहां मोर चौक के पास एक सार्वजनिक सभा आयोजित की गई थी।

भाजपा ने उन्हें ‘बाहरी उम्मीदवार’ बताया। इस बारे में अभिनेता ने कहा, ‘‘मेरा बचपन गुरुग्राम में बीता और मैं जीवनभर इसी क्षेत्र से जुड़ा रहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बाहरी वे नेता हैं जो घर में रहते हुए भी अपने घरों से बाहर नहीं निकलते हैं, जो कभी भी गुरुग्राम के लोगों की सुध नहीं लेते हैं। ऐसे नेताओं के लिए गुरुग्राम से प्रस्थान करने का समय आ गया है। इस बार जनता कांग्रेस को वोट देगी।’’

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति के कारण आज ‘‘अपराधी बिना किसी भय के अपराध को अंजाम दे रहे हैं जबकि आम आदमी डर के साये में जी रहा है।’’

उन्होंने भरोसा दिया कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो वह गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा में अपराधियों का सफाया कर देगी और यहां शांति स्थापित करेगी।

इस बीच, फरीदाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र प्रताप सिंह ने भी शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह के कार्यालय में पार्टी के राज्य प्रमुख उदय भान और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया।

छह अन्य उम्मीदवारों आदिम भारतीय दल के हरिशंकर राजवंश, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के श्याम सुंदर, निदर्लीय उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार सैनी, राष्ट्रीय विकास पार्टी के महेश प्रताप शर्मा, बहुजन मुखी मोर्चा के लेखराम ने भी फरीदाबाद सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में गुड़गांव और फरीदाबाद सीट पर 25 मई को मतदान होगा।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश