राजस्थान : भाजपा ने चौरासी विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया
राजस्थान : भाजपा ने चौरासी विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया
जयपुर, 24 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान की चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को कारीलाल ननोमा को अपना उम्मीदवार घोषित किया।
इसके साथ ही पार्टी ने उपचुनाव वाली सभी सात विधानसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है।
भाजपा ने 19 अक्टूबर को पिछली सूची में दौसा से जगमोहन मीणा, झुंझुनू से राजेंद्र भांभू, रामगढ़ से सुखवंत सिंह, देवली-उजियारा से राजेंद्र गुर्जर, खींवसर से रेवंत राम डांगा और सलूंबर से शांता देवी मीणा को मैदान में उतारा था।
उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
भाषा पृथ्वी
मनीषा खारी
खारी

Facebook



