राजस्थान: उदयपुर में दंपति व नाबालिग बेटे का शव घर से बरामद

राजस्थान: उदयपुर में दंपति व नाबालिग बेटे का शव घर से बरामद

राजस्थान: उदयपुर में दंपति व नाबालिग बेटे का शव घर से बरामद
Modified Date: November 20, 2025 / 03:46 pm IST
Published Date: November 20, 2025 3:46 pm IST

जयपुर, 20 नवंबर (भाषा) राजस्थान के उदयपुर जिले में दंपति और उनके सात साल के बेटे का शव बुधवार शाम उनके ही घर से बरामद किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पति जब घर लौटा तो उसकी पत्नी फर्श पर मृत पड़ी थी, इसके बाद उसने अपने सात साल के बेटे को फंदे से कथित तौर पर लटका दिया और खुद भी फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार, घर में एक ‘सुसाइड नोट’ मिला है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार को ऋषभदेव थानाक्षेत्र के मसारो की ओवरी गांव में हुई।

पुलिस उपाधीक्षक राजीव राहर ने बताया कि महिला के आत्महत्या करने का कारण अभी पता नहीं चला है।

उन्होंने बताया, “मौत के कारणों की जांच की जा रही है।”

पुलिस के मुताबिक, शारदा (27) फर्श पर मृत पड़ी मिली जबकि उसका पति जगदीश (30) और उनका बेटा हिमांशु उर्फ हेमू (सात) अलग-अलग कमरों में फंदे से लटके हुए पाये गये।

पुलिस ने बताया कि जगदीश पेट्रोल पंप पर काम करता था जबकि शारदा ने हाल ही में एक निजी क्लिनिक में काम करना शुरू किया था।

पुलिस के मुताबिक, जगदीश के माता-पिता पास के गांव गए थे और बुधवार शाम लौटे तो घर अंदर से बंद मिला, जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से दरवाज़ा तोड़ा गया।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में