राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी को एनडीआरएफ नियमों को लेकर लिखा पत्र
राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी को एनडीआरएफ नियमों को लेकर लिखा पत्र
जोधपुर, 20 जून (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के निमयों में संशोधन करने का अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि केंद्र द्वारा नियमों में बदलाव से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने में देरी हुई है।
गहलोत ने मंगलवार को जालौर एवं सिरोही जिले में चक्रवात बिपारजॉय से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के नियमों में बदलाव किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है…इन नियमों में सुधार के लिए राज्य के मुख्य सचिव भी केंद्र के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। ’’
गहलोत ने कहा कि केवल राजस्थान ही नहीं, बल्कि अन्य राज्य भी समय से मुआवजा देने में समर्थ नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यदि मुआवजा समय पर नहीं दिया गया तो इसका क्या उपयोग है? यह एक बड़ा सवाल है।’’
भाषा संतोष रंजन
रंजन

Facebook



