कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष डोटासरा ने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा

कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष डोटासरा ने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा

कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष डोटासरा ने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा
Modified Date: August 18, 2025 / 10:13 pm IST
Published Date: August 18, 2025 10:13 pm IST

जयपुर, 18 अगस्त (भाषा) कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने निर्वाचन आयोग पर सोमवार को निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का ‘एजेंट’ बना हुआ है।

डोटासरा ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘भाजपा के अनुराग ठाकुर कह रहे हैं कि इन-इन जगह पर वोट चोरी की गई है। तो उनसे कोई सवाल नहीं है क्योंकि वे तो उनके प्रवक्ता हैं। भाजपा, निर्वाचन आयोग की प्रवक्ता बनी हुई है और निर्वाचन आयोग भाजपा का एजेंट बना हुआ है।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘इस तरीके से अगर होगा तो लोकतंत्र कैसे बचेगा?’’

 ⁠

मतदाता सूचियों में विसंगतियों के बारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया आरोप का समर्थन करते हुए डोटासरा ने कहा कि जब अनुराग ठाकुर जैसे भाजपा नेता इसी तरह की चिंता जताते हैं तो कोई सवाल नहीं पूछा जाता।

इससे पहले पार्टी के एक अन्य कार्यक्रम में डोटासरा ने कहा कि अब भाजपा ने ‘‘वोट चोरी’’ का काम भी शुरू कर दिया है।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि कांग्रेस राजस्थान में इस मुद्दे को लेकर बड़ी रैली आयोजित करेगी।

भाषा पृथ्वी सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में