राजस्थान में ‘बजरी माफिया’ के ट्रक से कुचले गए कांस्टेबल का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

राजस्थान में 'बजरी माफिया' के ट्रक से कुचले गए कांस्टेबल का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

राजस्थान में ‘बजरी माफिया’ के ट्रक से कुचले गए कांस्टेबल का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
Modified Date: May 29, 2025 / 12:50 am IST
Published Date: May 29, 2025 12:50 am IST

जोधपुर, 28 मई (भाषा) अवैध बजरी ले जा रहे डंपर ट्रक द्वारा मारी गई टक्कर के कारण जान गंवाने वाले कांस्टेबल का बुधवार शाम राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

कांस्टेबल सुनील बिश्नोई को रविवार को बजरी से लदे डंपर ने कुचल दिया था, जिसके बारे में संदेह है कि यह हमला ‘बजरी माफिया’ द्वारा किया गया था। बिश्नोई को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया और मंगलवार देर रात उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने कांस्टेबल की मौत के मामले में एक सरपंच के पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वाहन का चालक और तीन अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

 ⁠

‘बजरी माफिया’ द्वारा पुलिस पर किए गए इस हमले के बाद, बुधवार को माता का थान क्षेत्र में एक व्यक्ति और उसके साथियों ने अपने वाहन से एक हेड कांस्टेबल को कुचलने का प्रयास किया।

हेड कांस्टेबल प्रतापराम अपनी नियमित गश्त पर थे, तभी एक कार ने उन्हें कुचलने की कोशिश की।

मुख्य आरोपी राहुल कछवाहा ने प्रतापराम को उसके रास्ते में आने पर जान से मारने की धमकी भी दी और भागने से पहले उसके साथ मौजूद एक कांस्टेबल को मुक्का भी मारा। कछवाहा के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और हत्या के प्रयास से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।’

भाषा

नोमान वैभव

वैभव


लेखक के बारे में